Indian Railways: रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों में बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि इंडियन रेलवे भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली 15 ट्रेनों की समय 1 जनवरी 2025 से बदलने वाला है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के समय की लिस्ट भी जारी कर दी है। ये सभी ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर जाती है। वहीं भोपाल रेल मंडल ने नए समय से ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लिया है।
1 जनवरी से लागू होगी नई टाइमिंग
भोपाल रेल मंडल ने जानकारी दी है कि 15 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसके अलावा ट्रेनों के नंबर और गाड़ियों में आंशिक बदलाव हुआ है। वहीं रेलवे के सीनियर अधिकारी सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि इन सभी बदलावों को 1 जनवरी से लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार देने वाली है बोनस, जल्दी जानें पूरा मामला
किन ट्रेनों का समय बदला
गाड़ी नंबर11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 12.30 बजे से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी नंबर 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रात में 12 बजकर 40 मिनट से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी नंबर 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस रात 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी नंबर 06620 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
गाड़ी नंबर 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी नंबर 06633 कोटा-बीना पैसेंजर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से प्रस्थान करेगी।
इसे भी पढ़ें- MP Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में हर दिन बढ़ रहा है सोना-चांदी का भाव, देखें कुछ अन्य शहर के दाम
कुछ ट्रेन इतने बजे पहुंचेगी
गाड़ी नंबर 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस सुबह 5 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत रात 11.35 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 22146 रीवा भोपाल-एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 10 मिनट में स्टेशन पर पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 11603 कोटा-बीना एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 55 मिनट में स्टेशन पर पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 25 मिनट में स्टेशन पर पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू रात 12 बजकर 55 मिनट में स्टेशन पर पहुंचेगी।
इन गाड़ियों का नंबर बदलेगा
छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 82356 से बदलकर 2 मार्च से 22360 नंबर हो जाएगा।
पटना-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस का नंबर 82355 से बदलकर 4 मार्च से 22359 नंबर हो जाएगा।
रक्सोल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नंबर 15547 से बदलकर 6 मार्च से 22554 नंबर हो जाएगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सोल का नंबर 15548 से बदलकर 6 मार्च से 22554 नंबर हो जाएगा।
गाड़ी नंबर 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नंबर 1 मार्च से 20423 हो जाएगा।
गाड़ी नंबर 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस का नंबर 1 मार्च से 20424 हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: मध्य प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें अन्य शहरों के दाम
Toll Tax Update: नए सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स, वाहन चालकों की होगी बड़ी बचत, जानें डिटेल में