अगर आप कोई 7 सीटर एमपीवी (MPV) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए। दरअसल किआ की नई कार्निवल (2024 KIA Carnival) फिर से मार्केट में एंट्री लेने को तैयार है। दरअसल इस कार को BS6 फेज 2 का नियम पूरा न होने पर 2023 में भारत में बिक्री के लिए बंद कर दिया गया था। अब इस कार को फिर से नए अवतार में लॉन्च किया जा रहा है।
यह MPV काफी आकर्षक होने वाली है। साथ ही इंजन और फीचर्स काफी अच्छे मिलने वाले हैं। 2024 नई कार्निवल को भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
कैसा है 2024 KIA Carnival का डिजाइन
डिजाइन के मामले में 2024 नई कार्निवल काफी बोल्ड और आकर्षक नजर आती है। लीक जानकारी के अनुसार, इस नई MPV में वर्टिकल LED हेडलाइट यूनिट, कार के आगे की तरफ L-आकार के LED DRLs और नई ग्रिल दिए हैं। इसके बम्पर को भी बदला गया यही।
इसमें पिछले हिस्सा भी काफी अच्छा है। हालांकि पिछले हिस्से की डिटेल सामने ज्यादा नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड टेललाइट्स और बंपर मिल सकते हैं। इस MPV में 19-इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
कैसा होगा 2024 KIA Carnival का इंजन
नई KIA Carnival में तीन इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में तो स्पेक कार्निवल को 3.5-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
पेट्रोल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 287 bhp की अधिकतम पावर और 352 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एमपीवी का हाइब्रिड वेरिएंट 54 kWh की बैटरी से लैस है।
शानदार फीचर्स से लैस होगी 2024 KIA Carnival
नई KIA Carnival में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें दो स्क्रीन देखने को मिलेंगी, जिसमें एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरा नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
इसे भी पढ़ें- Affordable Cars: पहली बार गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो ये 3 सस्ती वाली टिकाऊ कारें खरीद लें
इस MPV में ADAS तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले और रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- रील देखने की लत लग गई, कहीं ब्रेन रॉट के शिकार तो नहीं हो गए, जानें क्या है माजरा?
2024 KIA Carnival की अन्य डिटेल
नई KIA Carnival को दो सीटिंग ऑप्शन में लाया जा सकता है। इस MPV को 7 सीटर और 9 सीटर दोनों ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। इस कार को पिछले साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान KA4 की तरह दिखाया गया था।