Ladli Bahna Yojana: साल 2025 के आते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बहनों को बड़ी खुशखबरी मिल रही है। दरअसल राज्य की सरकार की तरफ से लाड़ली बहन योजना के तहत किस्त भेजने वाली है। बता दें कि अभी हाल ही में सप्लीमेंट्री बजट पेश किया गया, जिसमें लाड़ली बहना योजना के लिए 465 करोड़ और लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर 85 करोड़ रुपये आवंटित हुए। यह रकम मुख्य बजट से अलग है। यानी लाड़ली बहन योजना आगे भी जारी रहने वाली है।
Ladli Bahna Yojana: जल्द ही आएगी 20वीं किस्त
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लाड़ली बहना योजना की क़िस्त भेजने और कर्मचारियों का एरियर देने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 20वीं किस्त आएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 11 दिसंबर को बहनों के खाते में 19वीं किस्त भेजी गई थी।
कब तक आएगी अगली किस्त?
पिछली किस्त आने की तारीखों को देखें तो पिछले कुछ महीनों से 10 तारीख के करीब किस्त का पैसा महिलाओं के खाते में आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य की सरकार इस महीने 10 तारीख के करीब किस्त का पैसा खाते में भेज सकती है। लाड़ली बहनों को करीब 1250 रुपये भेजे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- RBI की 2000 रुपये के नोट पर बड़ी अपडेट, लोगों के लिए जानना है जरूरी
सरकार पर बढ़ा कर्ज
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कुल 5000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है। इसके बाद राज्य सरकार पर कुल कर्जा 3.75 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। यह कर्जा आरबीआई (RBI) के ई-कुबेर सिस्टम के जरिए लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! ये काम आज ही करवा लें, वरना नए साल में रद्द हो जाएगा
कब शुरू हुई थी लाड़ली बहन योजना?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहाना योजना को साल 2023 में शुरू किया था। पहले सरकार की तरफ से लाड़ली बहन योजना तहत महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये भेजे गए थे। इसके बाद किस्त की रकम को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया था। आंकड़ों की मानें तो मध्य प्रदेश की करीब 1.29 करोड़ महिलाओं को किस्त का लाभ मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें- MP सरकार बदलेगी आदिवासियों की जिंदगी, 29 जिलों का बदलाव, डॉ. मोहन ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
अरे वाह! 70 का माइलेज देने वाली तगड़ी बाइक सिर्फ 7 हजार रुपये लाएं, जल्दी जानें