Result को लेकर तनाव में परीक्षार्थी, Helpline Number पर पूछ रहे पास होने पर स्कूटी मिलेगी या नहीं?

Result

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का परिणाम आने की संभावना है। परीक्षा के परिणाम को लेकर जहां अधिकांश छात्र और छात्राओं में उत्साह है तो कुछ छात्र और छात्राओं के अंदर बैचेनी भी है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्र और छात्राओं की सुविधाओं और उनकी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। कोई भी छात्र और छात्राओं के साथ उनके अभिभावक हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर सरकार ने 18 काउंसलर की व्यवस्था की है।

जो आने वाली कॉल को रिसीव कर उनकी समस्या का समाधान करने के साथ काउंसलिंग करने का कार्य कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर 18002330175 पर छात्र और छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कॉल कर जानकारी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आ सकता है। इसी की लेकर छात्र और छात्राओं में बैचेनी देखी जा रही है। इस दौरान छात्र और छात्राओं द्वारा हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल की जा रही है।

इन दिनों हेल्पलाइन नम्बर पर आने वाले कॉल्स की संख्या दुगुनी हो गई है। प्रतिदिन 400 से 500 काल्स को काउंसलर अटेंड कर रहे हैं। जनवरी से लेकर अब तक लगभग 35 हजार कॉल्स आ चुके हैं। हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर छात्र और छात्राओं द्वारा रिजल्ट के बारे में जानकारी ली जा रही है।

ताजा खबर: मोदी सरकार की महिलाओं के लिए बड़ी पहली! इस स्कीम पर दे रही है तगड़ा ब्याज, हो जाएंगी मालामाल

वहीं 12वीं परीक्षार्थी पूर्व की भांति परीक्षा में पास होने पर स्कूटी और लैपटॉप मिलेगा या नहीं? इसकी भी जानकारी ली जा रही है। वहीं 10वीं के छात्र टॉप 5 योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं। कुछ छात्र रिजल्ट को लेकर परेशान है तो छात्र और छात्राओं के साथ उनके अभिभावक को समझाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस वर्ष 17 लाख लोगों ने परीक्षा दी हैं।

ताजा खबर: OPPO का तेज स्पीड में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अभी नया कलर में भी पेश हुआ