आपके पास पैसा नहीं टिकता है, तो इसके पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण

5 reason why goddess laxmi become unhappy and face money crisis
5 reason why goddess laxmi become unhappy and face money crisis । Image Source: Google

आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि वो पैसा बहुत कमाते हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं टिकता है। पर उन्हें यह नहीं पता होता है कि इसके पीछे कई खास वजह होती हैं। अगर आप इन कारणों के बारे में नहीं समझ पाते है तो आप चाहे जितना कमा लो आपके पास पैसा नहीं टिकेगा।

अगर आपके भी ऐसा होता है तो इस खबर को पूरा पढ़ लें। क्योंकि हम इस खबर में ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पैसा पास में नहीं टिकता। आइए जानते हैं।

सबसे पहला जो लोग कड़वा वचन बोलते हैं उनके पास पैसा नहीं टिकता है। जो इंसान सत्य और मीठा बोलता है उनके पास पैसा टिकता है। यानी उनपर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

दूसरा जो इंसान जरूरत से ज्यादा खाते हैं उनके पास पैसा नहीं टिकता है। दरअसल जरूरत से ज्यादा खाने वाले लोगों से लक्ष्मी रूठी रहती हैं और ऐसे लोगों के पास लख्मी जी नहीं रूकती हैं। ऐसे में इंसान को हमेशा जरूरत भर का खाना चाहिए।

तीसरा जो इंसान गंदे कपड़े पहनता है या गंदे तरीके से रहता है, उनके पास भी लक्ष्मी जी नहीं टिकती हैं। यानी जो इंसान गंदा थता है उनके पास पैसा नहीं टिकता है।

चौथा जो इंसान सूरज निकलने के बाद सोता है उनके पास लक्ष्मी नहीं रूकती हैं। एक तरह से कहें तो जो इंसान सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच सोता है, उनके पास कभी नहीं टिकता है।

इसे भी पढ़ें- शानदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आई Hero Xtreme 160R 2V, कीमत है किफायती, 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 50 Km

पांचवां जिस इंसान के दांत गंदे होते हैं, उनके पास भी पैसा नहीं टिकता है। एक तरह से कहा जाए तो मैले दांत वाले के पास पैसा नहीं रुकता है।

इसे भी पढ़ें- बाजार में धाक जमाने आ गई बजाज की शानदार बाइक, इतनी कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

अब अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसा रुके और आप खूब सारा पैसा इकठ्ठा कर सकें तो इन पांच कमियों को दूर कर लें।

Disclaimer: इस लेख को सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इसमें ध्रुववाणी टीम की व्यक्तिगत राय शामिल नहीं है। आप चाहे तो इस बारे में किसी और से बात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- दिवाली में सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये में शुरू करें इस चीज का बिजनेस, इतना बिकेगा कि कुछ दिन में मालामाल हो जाएंगे

16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा POCO F6 Pro 5G, कीमत किफायती, देखें लीक फीचर्स

सुपर पावरफुल इंजन के साथ गर्दा उड़ाने आई Royal Enfield Meteor 160, धांसू लुक के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel