Post Office Scheme: अब पत्नी करेगी घर बैठे कमाई, जानें क्या है ये कमाल का फॉर्मूला

Post Office Scheme MIS 2024: पोस्ट ऑफिस की स्कीम आज के समय काफी पॉपुलर हो रही हैं। इनमें निवेश करके अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। अगर आपके पास मोटा पैसा हो तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसका नाम पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme) है। यह एक महीने की कमाई कराने वाली स्कीम है।

इस स्कीम सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें दो तरह से अकाउंट खोले जा सकते हैं। पहला सिंगल अकाउंट और दूसरा जॉइंट अकाउंट। सिंगल अकाउंट में निवेश की लिमिट थोड़ी कम होती है और जॉइंट अकाउंट में निवेश की लिमिट थोड़ी ज्यादा होती है। इस हिसाब से देखा जाए तो आप अपनी पत्नी के नाम अकाउंट खुलवाकर आराम से महीने में कमाई कर सकते हैं।

Post Office Scheme MIS 2024
Post Office Scheme । Source: Google

कर सकते हैं कितना निवेश?

इस स्कीम में अकाउंट खुलवाकर निवेश करके अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में ब्याज के जरिए कमाई होती है। इसमें 7.4 फीसदी सालाना दर से ब्‍याज दिया जाता है। जाहिर है कि सिंगल अकाउंट में कम कमाई होगी और जॉइंट अकाउंट में ज्यादा कमाई होगी।

देखें कमाई का कैलकुलेशन

इस स्कीम में सिंगल अकाउंट खुलवाने पर अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। इसमें हर महीना 5500 रुपये ब्याज के रूप में कमाई होगी। इस हिसाब से साल में 66,600 रुपये कमाई होगी। वहीं इसमें 5 साल में 66,600x 5 = 3,33,000 रुपये की कमाई होगी। इस तरह 5 साल में सिर्फ ब्याज से कुल 3,33,000 रुपये कमाई कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- Kisan Vikas Patra: जबरदस्त स्कीम, ज्यादा से ज्यादा ब्याज, साथ ही कई अन्य फायदे

वहीं इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवाने पर 15 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। इसमें हर महीने 9,250 रुपये ब्याज के रूप में कमाई होगी। इस हिसाब से साल में 1,11,000 रुपये की कमाई होगी। वहीं इसमें 5 साल में 1,11,000 x 5 = 5,55,000 रुपये की कमाई होगी। इस तरह 5 साल में सिर्फ ब्याज से कुल 5,55,000 रुपये कमाई कर सकेंगे।

Post Office Scheme MIS 2024
Post Office Scheme । Source: Google

इसे भी पढ़ें- OnePlus Nord CE 4 5G: 8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000 mAh जैसे खास फीचर्स से लैस

कौन खुलवा सकता है ये अकाउंट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में बच्चे के नाम से भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसे माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट देख-रेख में रखेंगे। हालांकि बच्चा 10 साल का होने पर अकाउंट की देख-रेख कर सकता है। अकाउंट खुलवाने के लिए आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड जरूरी है।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा