आसान किस्तों पर घर लाएं जबरदस्त Kia Sonet एसयूवी कार, देखें पूरा फाइनेंस प्लान

Kia Sonet Finance Plan: अगर आप किआ की सॉनेट एसयूवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल हम किआ को सॉनेट आसानी से कम पैसों में घर लाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इस खबर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

वैसे किआ सॉनेट (Kia Sonet) की बात करें तो यह बेहद कमल की एसयूवी है। लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं। जाहिर है कि Kia Sonet आकर्षक लुक, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है। इसके आलावा सुरक्षा के मामले में भी बढ़िया है।

Kia Sonet Finance Plan

वैसे हम आपको बता दें कि हम यहां किआ सॉनेट को फाइनेंस प्लान पर खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस एसयूवी को आसानी से फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि Kia Sonet को फाइनेंस कराने पर कितनी डाउनपेमेंट करनी होगी और कितनी किस्त बनेगी।

Kia Sonet की खूबियां

Kia Sonet Finance Plan
Kia Sonet Finance Plan । Source: Google

किआ सोनेट पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आती है और इसमें भी कई वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 15.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन जुड़े हैं। माइलेज को देखें तो इसमें 19.2 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है। आइए अब इसके फाइनेंस प्लान पर नजर डालते हैं।

इसे भी पढ़ें- बेहतरीन माइलेज देने वाला Honda का जबरदस्त स्कूटर, इंजन पावर और फीचर्स का कोई टक्कर नहीं!

Kia Sonet HTE पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट फाइनेंस प्लान

इस वेरिएंट के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है, जो ऑन रोड 9 लाख रुपये तक पड़ेगी। इसे लेने के लिए 1 लाख का डाउन पेमेंट करने पर 8 लाख रुपये का लोन मिलेगा। ईएमआई (EMI) चुकाने के लिए 5 साल यानी 60 महीनों का समय मिलेगा, जिसमें हर महीने 16,607 रुपये ईएमआई (EMI) देनी होगी। पूरे 5 साल के दौरान 9 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा। कैलकुलेशन के मुताबिक, ब्याज के रूप में कुल 1.97 लाख रुपये देने होंगे।

इसे भी पढ़ें- PM Vishwakarma Scheme: खास स्कीम, छोटा बिजनेस करने वालों को मिलेगा लोन, देखें डिटेल

Kia Sonet HTK पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट फाइनेंस प्लान

Kia Sonet HTK पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.89 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड 9.99 लाख रुपये की पड़ेगी। इसे 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस कराने पर 8.99 लाख रुपये का लोन मिलेगा। ईएमआई (EMI) चुकाने के लिए 5 साल यानी 60 महीनों का समय मिलेगा, जिसमें हर महीने 18,662 रुपये ईएमआई (EMI) देनी होगी। इस 5 साल की अवधि के दौरान 9 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा। कैलकुलेशन के मुताबिक, ब्याज के रूप में कुल 2.20 लाख रुपये चुकाने होंगे।

Disclaimer: इस लेख में हमने Kia Sonet के फाइनेंस प्लान के बारे में बताया है। अगर आप किआ सॉनेट एसयूवी फाइनेंस प्लान पर खरीदनी है तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है। हालांकि आपको फिर भी सलाह दी जाती है कि Kia Sonet को फाइनेंस कराने से पहले नजदीकी किआ डीलरशिप जाकर लोन और ईएमआई आदि की पूरी जानकारी जरूर ले लें।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा