PM Vishwakarma Scheme: खास स्कीम, छोटा बिजनेस करने वालों को मिलेगा लोन, देखें डिटेल

PM Vishwakarma Scheme: पीएम मोदी सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनके जरिए सीधे गरीब वर्ग को फायदा मिलता है। ऐसे ही सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना चला रही है, जिसे साल 2023 में 17 को शुरू किया गया था। इस योजना में अभी तक 13 लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं।

इस योजना के तहत हाथों और औजारों द्वारा काम करने वाले लोगों को लोन दिया जाएगा। यह लोन काफी आसानी से दिया जाता है। इसमें 18 बिजनेस को भी जोड़ा गया है। इसके तहत बढ़ई, नाव निर्माता हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला शामिल है। इसके अलावा मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले कारीगर और शिल्पकारों को जोड़ा गया है।

PM Vishwakarma Scheme
PM Vishwakarma Scheme । Source: Google

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के जरिए 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कुछ गिरवीं रखने भी जरूरत नहीं है। इस लोन को 1 लाख और 2 लाख रुपये की दो किस्तों में दिया जाएगा, जिन्हें 18 महीने और 30 महीने की अवधि में जाएगा। इस लोन पर 5 फीसदी का ब्याज लगेगा।

इसे भी पढ़ें- बेहतरीन माइलेज देने वाला Honda का जबरदस्त स्कूटर, इंजन पावर और फीचर्स का कोई टक्कर नहीं!

बताया जा रहा है कि जो लोग बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे वो लोग 1 लाख रुपये तक का लोन की पहली किस्त ले सकेंगे। वहीं दूसरी लोन की किस्त उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने पहली किस्त का फायदा उठा लिया है। वहीं बिजनेस में डिजिटल ट्रांजैक्शन को रखना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Best Touring Bikes: घूमने के शौकीनों के लिए 3 जबरदस्त बाइक्स, सभी हैं एक से बढ़कर एक

यहां से लें जानकारी

PM Vishwakarma Scheme के बारे में ज्यादा जानने के लिए pmvishwakarma.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसके आलावा योजना की जानकारी 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं [email protected] पर ईमेल से भी जानकारी लें सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इससे छोटा बिजनेस करने वालो को काफी फायदा होगा।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा