Oppo ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी A3 सीरीज, देखें सारी खूबियां

Oppo A3 and Oppo A3x । Image Source: Google

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपनी A3 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया। इस सीरीज के तहत Oppo A3 और Oppo A3x स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाए गए हैं।

Oppo A3 और Oppo A3x दोनों डिवाइस में 8GB तक रैम, 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6एस जेन 1 प्रोसेसर और 5100mAh बड़ी बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। आइए अब इन दोनों डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Oppo A3 और A3x 4G के स्पेसिफिकेशन

Oppo A3 and Oppo A3x smartphone
Oppo A3 and Oppo A3x । Image Source: Google

A3x को स्पार्कल ब्लैक, स्टाररी पर्पल, स्टारलाईट व्हाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। वहीं A3 को नेबुला रेड और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। वैसे A3 और A3x 4G फोन में बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

डिस्प्ले

A3 और A3x 4G दोनों डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले काफी अच्छा और मजबूत है।

प्रोसेसर

A3 और A3x 4G दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6S ZEN 1 प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसके साथ Adreno 610 जीपीयू को जोड़ा गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

A3 और A3x दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14.0 पर काम करता है।

स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो Oppo A3 और Oppo A3x दोनों डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। रैम के लिए  वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो A3 4G में 50MP का AF मेन सेंसर और फ्लिकर सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कैमरे की बात करें तो A3x 4G में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के लिए आवेदन का तरीका

बैटरी

पावर बैकअप के लिए A3 और A3x 4G दोनों डिवाइस में 5100mAh बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।   इसमें लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। इसके आलावा  एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, 4G वाई-फाई 5, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का इस तरह उठाए लाभ

Oppo A3 और A3x 4G की कीमत

Oppo A3x डिवाइस मलेशिया ग्लोबल साइट पर 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज RM499 यानी करीब 9,500 रुपये, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में RM599 यानी लगभग 11,200 रुपये और लो मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज RM399 यानी 7,500 रुपये में लिस्ट किया गया है।

वहीं Oppo A3 को ग्लोबल वेबसाइट लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखPradhan Mantri Free Solar Panel Yojana में आवेदन का तरीका
अगला लेखहीरो और एक अमेरिकन कंपनी दोनों ला रही हैं एक Electric Bike, गजब की रेंज और धांसू टॉप स्पीड
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।