Oppo ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी A3 सीरीज, देखें सारी खूबियां

Oppo A3 and Oppo A3x । Image Source: Google

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपनी A3 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया। इस सीरीज के तहत Oppo A3 और Oppo A3x स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाए गए हैं।

Oppo A3 और Oppo A3x दोनों डिवाइस में 8GB तक रैम, 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6एस जेन 1 प्रोसेसर और 5100mAh बड़ी बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। आइए अब इन दोनों डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Oppo A3 और A3x 4G के स्पेसिफिकेशन

Oppo A3 and Oppo A3x smartphone
Oppo A3 and Oppo A3x । Image Source: Google

Oppo A3x को स्पार्कल ब्लैक, स्टाररी पर्पल, स्टारलाईट व्हाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। वहीं Oppo A3 को नेबुला रेड और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। वैसे Oppo A3 और A3x 4G फोन में बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

डिस्प्ले

Oppo A3 और Oppo A3x 4G दोनों डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले काफी अच्छा और मजबूत है।

प्रोसेसर

Oppo A3 और Oppo A3x 4G दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसके साथ Adreno 610 जीपीयू को जोड़ा गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Oppo A3 और Oppo A3x दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14.0 पर काम करता है।

स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो Oppo A3 और Oppo A3x दोनों डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। रैम के लिए  वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो Oppo A3 4G में 50MP का AF मेन सेंसर और फ्लिकर सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कैमरे की बात करें तो Oppo A3x 4G में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: राखी बांधते समय थाली में किन चीजों को रखना जरूरी, इससे भाई का बढ़ेगा सौभाग्य

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Oppo A3 और A3x 4G दोनों डिवाइस में 5100mAh बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।   इसमें लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। इसके आलावा  एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, 4G वाई-फाई 5, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- 579 Km रेंज के साथ ओला ने लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज ‘Ola Roadster’, देखें खूबियां और कीमत

Oppo A3 और A3x 4G की कीमत

Oppo A3x डिवाइस मलेशिया ग्लोबल साइट पर 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज RM499 यानी करीब 9,500 रुपये, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में RM599 यानी लगभग 11,200 रुपये और लो मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज RM399 यानी 7,500 रुपये में लिस्ट किया गया है।

वहीं Oppo A3 को ग्लोबल वेबसाइट लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।