Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। यहां तक कि सरकारी कामों को करने या सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। अभी ताजा खबर सामने आई है कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने का समय समाप्त होने वाला है।
बता दें कि अगर आपको फ्री में आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम, पता, मोबाइल नंबर और उम्र को लेकर कोई बदलाव करवाना है तो अंतिम तारीख से पहले आधार को फ्री में अपडेट करवा लें। वरना अंतिम तारीख के बाद अपडेट करवाने पर पैसे देने होंगे। आधार कार्ड की देख-रेख करने वाली संस्था UIDAI ने भी इसके बारे में जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए जरूरी खबर, किस्त पाने के लाने के लिए नियम का उल्लंघन किया तो मुसीबत में पड़ेंगे
UIDAI ने भी बताई Aadhaar Card Update की अंतिम तारीख
UIDAI ने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को फ्री में अपडेट करवाने के लिए समय सीमा खत्म ही होने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आधार बनने की तारीख से 10 साल में पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण को अपडेट करवाना होता है। वहीं आधार कार्ड (Aadhaar Card) की देख-रेख करने वाली संस्था UIDAI ने भी 14 सितंबर 2024 को अंतिम तिथि तय की रखी गई है।
इसे भी पढ़ें- PNB की इस एफडी में करें निवेश, होगी बंपर कमाई
कैसे करें आधार कार्ड को अपडेट
- आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in की पारा जाना होगा।
- यहां पर जाकर अपनी भाषा को चुने।
- इसके बाद माय आधार (My Aadhaar) के ऑप्शन पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेनू से ‘अपडेट योर आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपडेट आधार डिटेल के पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां पर अपडेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी (OTP) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ओटीपी (OTP) दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें और जनसांख्यिकीय विवरण चुनें।
- अब आप नाम, पता, जन्म तिथि आदि में जो बदलना चाहते हैं उसकी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी स्कैन करें और सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
- अब रिक्वेस्ट स्टेटस के बारे में पता लगाने के लिए आपको एक URN मिलेगा।