AC Tips: 1 घंटे कितनी बिजली खाता है आपका AC, ऐसे आसानी से करें पता

AC Tips: गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में सभी लोगों ने धीरे-धीरे कूलर, पंखे और एसी निकालना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी (AC) आदि का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, लेकिन इससे बिजली काफी ज्यादा खर्च होती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 1 टन के AC को कैसे इस्तेमाल करें, जिससे कि कम बिजली खर्च हो।

कितनी खर्च होती है बिजली

मार्केट में 1 टन एसी और 1.5 टन एसी ज्यादातर देखने को मिल जाते हैं। 1 टन AC 1000 वॉट और 1.5 टन AC 1500 वॉट का होता है। इस हिसाब से 1 टन का AC 1000 वॉट बिजली खर्च करेगा।

अब बात करें कि कितने समय में 1000 वॉट बिजली की खपत करता है। बता दें कि 1 टन की क्षमता वाले अलग-अलग AC अलग-अलग बिजली खपत करते हैं। दरअसल उनकी रेटिंग पर निर्भर करता है। जैसे कि 1 टन वाला AC जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है तो यह 1 घंटे में 1000 वॉट यानी 1 यूनिट बिजली की खपत करता है।

ध्यान दें तो AC पर EER (एनर्जी एफिशिएंसी रेश्यो) या फिर ISEER रेटिंग और कुलिंग क्षमता लिखी होती है इससे आप बिजली की खपत को कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर आपके एसी पर EER रेटिंग 0.92 लिखी है और AC की कूलिंग कैपिसिटी 1000 लिखी है तो आपको एक फार्मूला लगाना होगा। इसमें कूलिंग कैपिसिटी को EER रेटिंग से भाग करना है।

8 घंटे में कितनी यूनिट खर्च

अगर 0.92 का 1000 में भाग करेंगे तो 1086 निकलेगा। इस हिसाब से आपका AC 1 घंटे में 1086 वॉट बिजली खर्च करेगा। इस हिसाब से अगर आप AC को 8 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो एक दिन में 12 यूनिट बिजली खर्च होगी। इस हिसाब से 1 घंटे में करीब 1.5 यूनिट बिजली खर्च आएगा। अब अगर आपके यहां पर 10 रुपये प्रति यूनिट लिया है तो 1 घंटा AC चलाने के लिए 15 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आप खुद अपने AC के बारे में चेक कर सकते हैं।