महज 10 हजार रुपये देकर शोरूम से खरीद लाइए Bajaj की यह जबरदस्त माइलेज वाली बाइक, जानें डिटेल में

Bajaj Platina 100 Finance Plan
Bajaj Platina 100 । Image Source: Google

Bajaj Platina 100 Finance Plan: अगर आपको जबरदस्त माइलेज वाली बाइक खरीदनी है तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए। दरअसल हम आपको यहां जबरदस्त माइलेज वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह बाइक किफायती कीमत में भी आती है।

अगर जबरदस्त माइलेज वाली बाइक की बात करें तो बजाज प्लेटिना सबसे नंबर 1 पर आती है। बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina 100) को आप सिर्फ 2 हजार रुपये ईएमआई (EMI) पर खरीद सकते हैं। आपको बजाज प्लेटिना पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान (Bajaj Platina 100 Finance Plan) के बारे में बताते हैं।

Bajaj Platina 100 की कीमत

बजाज प्लेटिना 100 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 68 हजार रुपये तक है। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 83 हजार रुपये है। हालांकि फाइनेंस प्लान के जरिए सस्ते में खरीद पाएंगे।

Bajaj Platina 100 Finance Plan

बजाज प्लेटिना 100 को अगर फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो आपको 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। आपको बैंक की तरफ से करीब 73 हजार रुपये का लोन मिलेगा। डाउन पेमेंट करने के बाद जो बाकी की रकम है उसे 2300 रुपये महीने की ईएमआई (EMI) या किस्त देनी होगी।

ईएमआई (EMI) चुकाने के लिए 3 साल यानी 36 महीने का समय मिलेगा। वहीं लोन की रकम चुकाने के साथ 9.7 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज भी देना होगा।

इसे भी पढ़ें- 16GB रैम के साथ मार्केट में आया Vivo Y300 Plus 5G फोन, 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया

Bajaj Platina 100 का इंजन   

कंपनी ने Bajaj Platina 100 में 102 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन  7.9 ps की अधिकतम पावर और 8.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें डीआरएल, स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, टैकोमीटर और एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसका वजन  117 किलोग्राम है और 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Post Office Scheme: बस रोजाना 333 रुपये जमा करके बना सकते हैं 17 लाख, खुद कैलकुलेशन देख लीजिए

Bajaj Platina 100 का मुकाबला मार्केट में हौंडा साइन (Honda Shine), टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sports) और हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) जैसी बाइक्स से होता है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel