Bajaj Pulsar N125 की ये खूबियां पता चल जाएंगी, तो अभी खरीदने निकल पड़ेंगे

Bajaj Pulsar N125
Bajaj Pulsar N125 । Image Sourc: Google

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की तरफ से अपनी नई 125cc बाइक Bajaj Pulsar N125 को मार्केट में लॉन्च किया है। यह नई बाइक बदले हुए लुक और बेहद शानदार फीचर्स के साथ लाई गई है। हम यहां इस N सीरीज बाइक के कुछ खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से आप Pulsar N125 बाइक को तुरंत खरीदने को निकल पड़ेंगे।

Bajaj Pulsar N125 का डिजाइन और लुक कंपनी की N सीरीज की दूसरी बाइक्स अलग होगा। बाइक लुक और स्टाइल बिल्कुल अलग है। इसमें शार्प और आक्रामक लुक मिलता है। इस बाइक का लुक आपको पसंद आएगा।

कंपनी ने Bajaj Pulsar N125 बाइक के फ्यूल टैंक में दोनों तरफ बैजिंग दी गई है और बाइक के पीछे आखिरी में 125cc का लोगो मिलता है। इसमें फ्यूल टैंक शार्प डिजाइन में दिया गया है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दिया है।

इसे भी पढ़ें- 2 लाख रुपये लेकर शोरूम जाइए और घर के बाहर खड़ी करिए Maruti Jimny, देखें पूरी डिटेल

कंपनी ने बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 12 bhp की अधिकतम पावर और 12 Nm का ही पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो Bajaj Pulsar N125 में 58-60 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- अगर किसी ने कर लीं ये 4 चीजें, तो कभी खाली नहीं रहेगी तिजोरी

कंपनी ने बाइक में नया डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में स्पीड और आरपीएम, गियर की जानकारी, फ्यूल लेवल और समय आदि की जानकारी मिलती है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।

बाइक में काफी चौड़े टायर दिए हैं। इसमें फ्रंट में  टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें ट्रिपल टन में कलर दिए गए हैं। इससे बाइक का लुक एकदम अलग दिखता है, जो कि लोगों को आकर्षित करेगा।

कंपनी ने Bajaj Pulsar N125 को भारतीय बाजार में 94,707 रुपये की किफायती कीमत पर लाया गया है। इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125आर जैसी बाइक से होता है।

इसे भी पढ़ें- KCC Loan Mafi Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार कर रही है 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, जानें कैसे

मार्केट में पेश हुआ Honda Activa CNG स्कूटर, 250Km माइलेज के साथ कीमत होगी किफायती

आम लोगों को सरकार दे रही है 10 लाख रुपये, तुरंत Pradhan Mantri Mudra Yojana में करें आवेदन

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel