बजाज कंपनी द्वारा अपनी पल्सर रेंज को बढ़ाया जा रहा है। दरअसल कंपनी ने अपनी नई बजाज पल्सर N125 (Bajaj Pulsar N125) को पेश करने का प्लान बना रही है। Bajaj Pulsar N125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। कंपनी लगातार नई बाइक लॉन्च कर ही रही है। जैसे कि अभी बजाज New Pulsar NS400Z को लॉन्च किया है। अब कंपनी नई बजाज पल्सर N125 को लॉन्च करने जा रही है।
नई बजाज पल्सर N125 एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है। इसमें डिजाइन को काफी हद अच्छा किया गया है। साथ ही जो भी खूबियां दी गईं हैं वो भी काफी शानदार दी गई हैं। इसमें काफी कुछ नया दिया गया है।
क्या खूबियां Bajaj Pulsar N125
बजाज पल्सर N125 में एकदम मस्कुलर टैंक, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप और एक स्प्लिट सीट डिज़ाइन मिलता है। इसमें स्लीक डिजाइन मिलता है, जो सीधी राइडिंग पोजीशन के बेहद होगी। इसमें 17-इंच एलॉय व्हील्स दिए हैं। साथ ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- 15000 रुपये के अंदर आते हैं बढ़िया कैमरे वाले ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, सभी हैं एक से बढ़कर एक
नई बजाज Pulsar N125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो कि एक खास फीचर है। इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट में दिक् ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। सस्पेंशन सेटअप के तौर पर फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Post Office की यह स्कीम जान लो, बस एक ट्रिक अपनाओ और करोड़पति बन जाओ
कैसा है पॉवरट्रेन
नई Bajaj Pulsar N125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। वैसे कंपनी इसके इंजन में कुछ बदलाव कर सकती है। यह इंजन 11.6bhp की पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। नई बजाज Pulsar N125 का मार्केट में TVS रेडर से मुकाबला होगा। अब इसकी कीमत का पता तभी चलेगा जब यह बाइक लॉन्च होगी।