Bajaj Room Heater 2000 Watt: सर्दियों का मौसम आ गया है और लोगों को रूम हीटर की जरूरत पड़ने वाली है। अब अगर आप रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट रूम हीटर के बारे में बताते हैं। ये पोर्टेबल डिजाइन वाले रूम हीटर हैं। इन्हें रूम के कोने में आसानी से रखा जा सकता है। इनमें ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसा फीचर मिलता है।
ये रूम हीटर बहुत तेजी से रूम को गर्म करता है। इन रूम हीटर को इस्तेमाल करने पर बिजली कम खर्च होती है। इनमें सुरक्षा के लिहाज से भी कई फीचर मिलते हैं।आइए आपको कुछ बढ़िया रूम हीटर के बारे में बताते हैं।
Bajaj Majesty 2000W Oil Filled Room Heater
बजाज का यह ऑयल फिल्ड रूम हीटर काफी अच्छा है। इसमें तीन तरह के मोड्स मिलते हैं, जिसके जरिए रूम को जल्दी गर्म कर सकते हैं। इसकी एक खास बात यह है कि सर्दियों में इसे रूम हीटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और गर्मियों में पंखे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Bajaj Blow Hot Portable Room Heater
बजाज के इस पोर्टेबल रूम हीटर में दो हीटिंग सेटिंग मिल रही हैं और कड़ाके की ठंड में भी कमाल की गर्मी देगा। यह पोर्टेबल है, जिसकी वजह से इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह रख सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस रूम हीटर पर 2 साल की वारंटी मिल रही है। इसकी कीमत भी काफी किफायती है।
Bajaj RX 11 2000-Watt Heat Convector
बजाज का यह हीटर बेहद कमाल का है और इसमें डबल हीटिंग सेटिंग्स मिलती है। इसकी खास बात यह है कि इसे सर्दियों में रूम हीटर की तरह इस्तेमाल करता है और गर्मियों में फैन की तरह काम करता है। इसमें सुरक्षा के लिए ट्रिपल सेफ्टी मिलती है।
इसे भी पढ़ें- 108MP कैमरा, 8GB रैम और 5000 mAh की बैटरी के साथ Infinix का धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत देख अभी खरीदने निकल पड़ेंगे!
Bajaj Majesty Rx10 Room Heater For Home
बजाज का यह रूम हीटर कड़ाके की ठंड में भी तुरंत गर्मी देता है। यानी आप इसे जैसे ही शुरू करेंगे वैसे ही कमरे को गर्म कर देगा। इसमें दो हीटिंग मोड्स दिए गए हैं और एडवांस ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर मिलता है। आप आराम से किसी भी रूम में इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Airtel यूजर्स हैं तो न खरीदें Redmi A4 5G स्मार्टफोन, पीछे की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे!
Bajaj Majesty RFX2 Fan Heater
बजाज का यह रूम हीटर में कई हीट सेटिंग्स मिलती हैं, जिनकी मदद से हीटिंग सेटिंग को बदल सकते हैं। यह रूम हीटर थर्मोस्टेट, मैनुअल थर्मल कट-आउट और ऑटो थर्मल शट-ऑफ जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस रूम हीटर को घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: इस लेख में हमने आपको बढ़िया रूम हीटर के बारे में बताया है और इन रूम हीटर को अमेजन पर खरीद सकते हैं। वैसे आप खुद चाहे तो इन रूम हीटर की कीमत और क्वॉलिटी के बारे में जानने के लिए अमेजन पर जा सकते हैं। वहीं कीमत और क्वॉलिटी को लेकर कुछ गड़बड़ी होती है तो इसके लिए ध्रुववाणी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- सरकार ने आम लोगों को दिया बड़ा तोहफा! अब 450 रुपये में मिलेगा LPG Gas Cylinder, सबकी होगी मौज!
PM Kisan Yojana: किसानों की हुई मौज! जल्द ही खाते में आएगी 19वीं किस्त, पर ये काम भी करने हैं जरूरी