Bajaj फिर से मचाएगी तहलका! अगले साल लाएगी EV और इथेनॉल मॉडल, एक CNG बाइक भी शामिल

बजाज (Bajaj) एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं। अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी (CNG) बाइक लॉन्च की है। अब खबर है कि कंपनी साल 2025 तक नई सीएनजी बाइक, इथेनॉल व्हीकल और एक न्यू चेतक ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ऑटो अगले महीने अपनी सीएनजी बाइक के साथ इथेनॉल से चलने वाली बाइक और तीन पहिया वाहन शोकेस करने का प्लान कर रही है। कंपनी ने जानकारी भी दे दी है कि साल 2025 में इन वाहनों को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का प्लान है कि साल 2025 में किफायती कीमत पर प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करेगी, जो कि एक नए चेतक प्लेटफॉर्म पर आने की उम्मीद है।

Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bikes । Image Source: Google

जैसे कि बताया बजाज (Bajaj) कंपनी ने फ्रीडम 125 लॉन्च किया था। इसमें 2 किलो सीएनजी सिलेंडर और 2-लीटर पेट्रोल टैंक मिलता है। जिनके साथ यह सीएनजी बाइक 330 किमी की रेंज देता है। वहीं राजीव बजाज का कहना है कि उनकी उम्मीद है कि अगस्त में 8,000-9,000 फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की डिलीवरी करना है। इसके आलावा जनवरी तक हर महीने 40000 सीएनजी बाइक आकंड़े का लक्ष्य पा सकें।

इसे भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज मिलेगी 123km और जोड़े गए नए फीचर्स

उनका कहना है कि इसके आलावा बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का लक्ष्य त्योहारी सीजन तक 100,000 ग्रीन एनर्जी वाले वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पाने का लक्ष्य है। कंपनी का कहना है कि हर महीने 100,000 क्लीन एनर्जी वाहनों की बिक्री और उत्पादन तक पहुंच चुके हैं। उनका कहना है किअगले फाइनेंशियल ईयर एक ई-रिक्शा भी लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Infinix मचाने जा रहा है तहलका! मार्केट में आने वाला है पतला खूबसूरत फोन, खूबियां देख तुरंत खरीदने जाओगे

वहीं बजाज (Bajaj) का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने ई-स्कूटर सेगमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छी प्रगति हासिल की है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस मोटर्स के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है। थ्री-व्हीलर के मामले में भी बजाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।