Parliament Election 2024: 1500 से अ​​धिक मतदाताओं वाले बूथों पर बनेंगे सहायक बूथ, जानिए प्रदेश की कौन सी विधानसभा में कितने बनेंगे सहायक बूथ

Parliament Election 2024

Parliament Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां पूरे चरम पर है। मौसम का मिजाज पूरे गर्मी में हैं तो राजनैतिक माहौल भी पूरी तरह से रंग में आ चुका है। एक दूसरे के ​खिलाफ बयानबाजी चरम पर पहुंचती जा रही है।

वहीं एक दूसरे के नेताओं एवं जन-प्रतिनि​​धियों को अपनी तरफ मिलाने की होड सी लगी हुई है। इसी बीच चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्य निर्वाचन अ​धिकारी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। मुख्य निर्वाचन अ​धिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एक निर्णय लिया गया है।

निर्णय में है कि जिन मतदान केंद्रों या बूथों पर 1500 से अ​धिक मतदाता होंगे वहां एक सहायक मतदान केंद्र या फिर बू​थ बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। विधानसभा वार बूथों का निर्धारण भी हो चुका है।

कई विधानसभा ऐसी है, जहां केवल एक बूथ बनाया जा रहा है। वहीं एक विधानसभा में तो 53 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 356 हैं।आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्र राऊ में सबसे ​अ​धिक सहायक मतदान केंद्र 53 बनाए गए हैं।

इंदौर-5 में 50 तो हुजुर में 29 जबकि महू में 20, सांवेर में 19, इंदौर-2 एवं 1 में 18, उज्जैन द​क्षिण, उत्तर में 9, नरेला और देपालपुर में 9-9 जब कि जबलपुर पूर्व में 7 सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।

AC Tips: 1 घंटे कितनी बिजली खाता है आपका AC, ऐसे आसानी से करें पता

ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण, डबरा एवं बैरसिया में 5-5, गुना-छिंदवाड़ा, भोपाल मध्य, बड़वाह व इंदौर-4 में 4-4 जबकि ग्वालियर ग्रामीण, राघौगढ़, भोपाल दक्षिण-​पश्चिम, मंदसौर में 3-3 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार ग्वालियर पूर्व, छतरपुर, सिंगरौली, गाडरवारा, देवास, खरगौन,

सेंधवा, झाबुआ और नागदा-खाचरौद में 2-2 जबकि जौरा, भितरवार, चंदेरी, खुरई, सागर, राजनगर, धौहनी, मुडवारा, जबलपुर केंट, सिहोरा, सिवनी, सौंसर, विदिशा, बासौदा, शमशाबाद, इच्छावर, सीहोर, ब्यावरा, शाजापुर, भगवानपुरा, इंदौर-3, रतलाम सिटी, जावरा और सुवासरा विधानसभाओं में एक-एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।

300 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, इतने दिन मिलेगा करोड़ों लोगों को यह फायदा, देखें डिटेल