किफायती कीमत में आने वाली 3 धांसू CNG एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलता है धांसू माइलेज

आज के समय लोगों के बीच सीएनजी कारें (CNG Cars) काफी पसंद की जा रही हैं। अभी हाल ही में आंकड़े भी सामने आए हैं, जिनमें पता चला है कि 2024 की पहली छमाही में भारत में जितनी कारों की बिक्री हुई है उनमें 52 फीसदी हिस्सेदारी सीएनजी कारों की रही। यानी मार्केट में 52 सीएनजी कारें बिकीं। इसी को देखते हुए कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी सीएनजी कारों को लॉन्च कर दिया है।

खासतौर पर मार्केट में सीएनजी एसयूवी कारें लॉन्च हो रही हैं। अगर आप एक किफायती कीमत पर सीएनजी एसयूवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस खबर को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम यहां आपको किफायती कीमत में आने वाली 3 सीएनजी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Upcoming 3 CNG SUV
Upcoming 3 CNG SUV । Image Source; Google

Tata Punch iCNG

टाटा पंच सीएनजी भी किफायती कीमत में आने वाली शानदार एसयूवी है। इसे मार्केट में 7.23 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लाई गई है और टॉप वेरिएंट 9.85 लाख रुपये तक में लाया गया है। इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 72bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो इसमें 26.99 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Motorola ने अपने दीवानों के लिए लॉन्च कर दिया यूनिक फीचर्स वाला फोन, डिजाइन भी है एकदम शानदार

Maruti Suzuki Brezza S-CNG

मारुती सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी भी किफायती कीमत में आने वाली एसयूवी है। कंपनी ने इस सीएनजी एसयूवी को  9.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है और इसका टॉप मॉडल 12.09 लाख रुपये तक में आता है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो इसमें 25.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढें – Best and Cheapest Electric Car: ये रहीं सस्ती और लंबी रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें

Tata Nexon iCNG

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर और टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सन को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस सीएनजी एसयूवी को मार्केट में 14.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लाया गया है। इसमें 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 99bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करें तो टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon iCNG) में 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो कि ARAI प्रमाणित है।