Best 5 CNG Cars in India: आज के समय लोग सीएनजी कारों (CNG Cars) की तरफ रूख करने लगे हैं। जाहिर है कि इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम इतने ज्यादा हैं कि कई लोगों पर पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां चलना बोझ के बराबर हैं। पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां चलाने पर खर्च ज्यादा आता है। वहीं सीएनजी कार (CNG Car) चलाने पर खर्चा ज्यादा आता है। ऐसे में हम यहां आपको बेस्ट 5 सीएनजी कारों (Best 5 CNG Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैसे मार्केट में कई जबरदस्त सीएनजी कारें उपलब्ध हैं। हालांकि हम आपको जिन सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, उनमें आकर्षक लुक, शानदार फीचर्स, दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज मिलता है। आइए बेस्ट 10 सीएनजी कारों (Best 5 CNG Cars) के बारे में जानते हैं।
Best 5 CNG Cars in India के बारे में जानें…
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)
मारुती सुजुकी की ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) बेहद आकर्षक लुक वाली शानदार हैचबैक कार है। इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है और 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह एक 5 सीटर कार है।
Maruti Suzuki Alto K10 के सीएनजी मॉडल में 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी मोड में 57 ps की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
वहीं पेट्रोल मॉडल इंजन आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 67 ps की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिए हैं।
माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसके सीएनजी मॉडल में 33.85 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके आलावा इसमें डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलैस एंट्री, ड्यूल एयरबैग, एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR)
मारुती सुजुकी के वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) में बढ़िया लुक मिलता है और शानदार माइलेज मिलता है। इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है और 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह एक 5 सीटर कार है।
Maruti Suzuki WagonR के सीएनजी मॉडल में 1-लीटर का इंजन मिलता है। यह इंजन 57 ps की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1-लीटर और 1.2-लीटर इंजन ऑप्शनल मिलते हैं। 1 लीटर इंजन 67 ps की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.2-लीटर इंजन 90 ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन जोड़े गए हैं।
माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल मॉडल में 23.56 से 25.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं सीएनजी मॉडल में 34.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
फीचर्स के तौर पर इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), फोन कंट्रोल्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
मारुती सुजुकी की अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) सीएनजी ऑप्शन के साथ आने बढ़िया 7 सीटर कार है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है और 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह एक 7 सीटर जबरदस्त कार है। इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उतारा गया है।
Maruti Suzuki Ertiga में सीएनजी किट भी मिल रही है, जिससे 88 ps की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 ps की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल के तौर पर जोड़ा गया है।
माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं इसका सीएनजी मॉडल 26.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
फीचर्स के तौर पर Maruti Suzuki Ertiga में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैडल शिफ्टर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्रेक असिस्ट, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप्स, ईएसपी और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन के साथ भी आती है, जिसमें लुक भी आकर्षक मिलता है। इस 5 सीटर कार को काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है और 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Hyundai Exter के सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन मिलता है। यह इंजन 69 ps की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 ps की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
माइलेज की बात करें तो अर्टिगा का पेट्रोल मॉडल में 19.2 से 19.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं इसके सीएनजी मॉडल में 27.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
फीचर्स के तौर पर इसमें 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियरव्यू कैमरा, रियर डिफॉगर और डे-नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- Top 3 MG Electric Cars: ये रहीं एमजी की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें, कम कीमत में लंबी रेंज मिलेगी, देखें पूरी डिटेल
Post Office Best Scheme: तगड़ी कमाई करनी है तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश करें
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच (Tata Punch) भी पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन में आती है। इस आकर्षक लुक वाली कार की कीमत 6.13 रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है। इसमें माइलेज भी बेहद शानदार मिलता है।
Tata Punch का सीएनजी ऑप्शन में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 73 ps की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के 5-स्पीड AMT जुड़ा है। वहीं पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86 ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।
माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में 18.8 से 20.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज में मिलता है। वहीं सीएनजी मॉडल में 26.99 प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है।
फीचर्स के तौर पर टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 एयरबैग, एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और आइसोफिक्स एंकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग्स, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स एंकर्स समेत अन्य खूबियां हैं।
इसे भी पढ़ें- TVS Raider 125 V/S Bajaj Pulsar 125: दोनों में कौन सी बाइक है ज्यादा बढ़िया, देखें यहां पूरी जानकारी
टाटा पंच फोर व्हीलर में 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
Conclusion: इस लेख में हमने बेस्ट 5 सीएनजी कारों (Best 5 CNG Cars in India) के बारे में बताया है। जाहिर है कि मार्केट में कई जबरदस्त सीएनजी कारें (Best 5 CNG Cars) मौजूद हैं। हालांकि इनमें आपको शानदार माइलेज वाली सीएनजी कारों के बारे में जानकारी दी है। इन कारों के इंजन पावर, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में बताया है। अगर आप चाहे तो शोरूम जाकर भी इन कारों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।