Best LIC Policy: 200 रुपये का निवेश, बाद में मिलेगा 28 लाख का फंड

Best LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। एलआईसी के पास बच्चों से लेकर बूढ़े के लिए जबरदस्त पॉलिसी प्लान हैं। एलआईसी पर करोड़ों लोग भरोसा करते हैं। जाहिर है कि एलआईसी, निवेश पर तगड़ा रिटर्न देती है। आम आदमी के लिए LIC के पास कई बेहतरीन पॉलिसी (Best LIC Policy) हैं।

अगर आप एलआईसी का कोई पॉलिसी प्लान (Best LIC Policy) लेना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन फायदे वाली पॉलिसी मिल जाएंगी। वैसे हम यहां शानदार पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति (LIC Jeevan Pragati) है। इस पॉलिसी में 200 रुपये की बचत करके 28 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।

LIC Jeevan Pragati Plan

Best LIC Policy LIC Jeevan Pragati
Best LIC Policy LIC Jeevan Pragati । Image Source: Google

जैसे कि बताया एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में 200 रुपये की बचत करके 28 लाख रुपये का मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इसमें एक और अच्छा फायदा मिलता है। दरअसल इसमें रिस्क कवर मिलता है। वैसे इसमें उम्र भी तय की गई है। जैसे- मिनिमम उम्र 12 साल रखी गई है और अधिकतम उम्र 45 साल रखी गई है।

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की एक खूबी यह भी है कि इसमें जो निवेश करता है उसका रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो जो रकम आप निवेश करते हैं वह 5 साल में बढ़ती जाती है। इसमें डेथ बेनिफिट्स भी मिलता है। यानी कि पॉलिसी-धारक की मौत हो जाने के बाद इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को एक साथ मिलाकर भुगतान किया जाता है।

पॉलिसी से जुड़ी जरूरी जानकारी

इस पॉलिसी में मिनिमम 12 साल और अधिकतम 20 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं। इस पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपये है और अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं तय की गई है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च हुआ TVS iQube का Celebration Edition, बुकिंग हुई शुरू, सिर्फ 1000 लोगों को मिलेगा

जैसे कि किसी ने पॉलिसी में 2 लाख रुपये निवेश करने का सोचा है तो इसका डेथ बेनिफिट्स पहले 5 साल के लिए सामान्य रहेगा। फिर इसके बाद 6 साल से 10 साल के लिए कवरेज 2.5 लाख रुपये हो जाएगा। इसके बाद 10 से 15 साल के लिए  कवरेज 3 लाख रुपये हो जाएगा। ऐसे ही पॉलिसी धारक का कवरेज  बढ़ता रहेगा।

इसे भी पढ़ें- इस साल लॉन्च हो सकता है Samsung का Galaxy S24 FE फोन, ये खूबियां मिलेंगी

कैसे बना सकते हैं 28 लाख का फंड

जीवन प्रगति प्लान में शानदार रिटर्न मिलता है और इसके साथ ही रिस्क कवर मिलता है। जैसे कि कोई पॉलिसी धारक रोजाना 200 रुपये के हिसाब से निवेश करते हैं तो महीने में 6000 रुपये का निवेश होता हो। इस तरह साल में 72000 रुपये जमा होंगे। इसके बाद 20 साल तक जमा करने पर कुल 14,40,000 रुपये निवेश हो जाएगा। इसके बाद इसमें पूरे फायदे के साथ 28 लाख का फंड मिलता है।