एमपी बोर्ड (MP Board) के छात्रों के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से नई जानकारी दी गई है। शिक्षा मंडल ने कहा कि एमपी बोर्ड 2025 (MP Board 2025) के तहत परीक्षा देने वाले 12वीं कक्षा के स्टूडेंट किसी भी विषय में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं। एक तरह से कहें तो छात्रों को उन्हीं विषयों को पढ़ना होगा जो उन्होंने 11वीं में चुने थे।
बोर्ड के यह एलान करने के बाद 12वीं कक्षा के छात्र कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की तरफ से पहले 12वीं कक्षा में विषय बदलने का मौका दिया जाता था।
इसे भी पढ़ें- MP Weather Update Today: मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों बारिश, ओला के साथ कोहरे का अलर्ट दिया गया
अगर विषय बदला तो प्रिंसिपल पर की जाएगी कार्रवाई
कहा जा रहा है कि अगर स्कूल के टीचर ने गलती से कोई विषय भर दिया है तो उस विषय को सुधारने के लिए समय दिया जाएगा। एमपी बोर्ड 31 दिसंबर 2024 तक समय देगा। अप्पी बोर्ड का कहना है कि अगर स्कूल से किसी विषय में सुधार किया जाता है तो स्कूल को फीस देनी पडेगी। पर अगर स्कूल के स्टूडेंट ने विषय में बदलाव किया है तो स्कूल के प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: कड़ाके की ठंड में भी सोने का पारा चढ़ा, पैसे बचाने हैं तो अभी जल्दी से खरीदें, देखें अपने शहर के दाम
कितनी देनी पड़ेगी फीस
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के नोटिफिकेशन की मानें तो परीक्षा से पहले सुधार करने पर 500 रुपये फीस देनी पड़ेगी। जो स्कूल हैं उन्हें ऑनलाइन स्टूडेंट्स का 11वीं का परिणाम पत्र और एक घोषणा पत्र एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यह सब इसलिए कराया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि स्टूडेंट्स ने 11वीं में इन्हीं विषयों में पढ़ाई की थी।
10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी
परीक्षा की बात करें तो 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच कराई जाएंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 24 मार्च के बीच कराई जाएंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे कराई जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, भरवाने से पहले देखें अपने शहर के दाम
EPFO: कर्मचारियों के चेहरे पर दौड़ेगी खुशी की लहर, अब खाते में होंगे ज्यादा पैसे
Toll Tax Update: नए सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स, वाहन चालकों की होगी बड़ी बचत, जानें डिटेल में