Traffic Rules: बाइक या स्कूटर चालाने वाले ध्यान दें, इन नियमों को पढ़ लें, वरना भारी जुर्माना लगेगा और लाइसेंस भी जाएगा

New Traffic Rules
New Traffic Rules । Image Source: Google

Traffic Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल ट्रैफिक रूल्स में बदलाव हुआ है। खासतौर पर दोपहिया वाहन चलाने वाले जरूर ध्यान दें। नए ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक, अब बाइक और स्कूटर चलाने वाला ही नहीं बल्कि पीछे बैठना वाले को भी हेलमेट पहनना होगा। जाहिर है कि बढ़ती दुर्घटनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

जाहिर है कि आप रोज ऑफिस या किसी अन्य काम की लिए बाइक और स्कूटर जरूर निकालते होंगे। ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के नए ट्रैफिक रूल्स के अनुसार, गाड़ी में पीछे बैठना वाला शख्स भी हेलमेट लगाएगा। और हां यह उसके लिए अनिवार्य होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि आज हाईकोर्ट के जजों ने ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) पर सुनवाई की। इस सुनवाई में ही हाईकोर्ट का आदेश आया और कहा गया कि आंध्र प्रदेश के खास शहर विशाखापट्टनम में आज से एक नया ट्रैफिक रूल्स लागू किया जा रहा है। बाइक और स्कूटर में पीछे बैठना वाला शख्स हेलमेट जरूर लगाएगा।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसान ध्यान दें, जल्दी से इन कामों को पूरा करना जरूरी, तभी मिलेगी अगली किस्त

Traffic Rules न मानने पर कटेगा लंबा चालान

New Traffic Rules
New Traffic Rules । Image Source: Google

इस ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) के लागू होने के बाद अगर कोई नियम नहीं मानता है तो उसपर लंबा चालान काटा जाएगा। यानी अगर बाइक या स्कूटर में पीछे बैठना वाला शख्स हेलमट नहीं पहनता है उसपर 1035 रुपये का चालान कटेगा। विशाखापट्टनम पुलिस कहा कि, चालान के आलावा नियम का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस तीन महीनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। हालांकि ये भी नियम है कि सिर्फ आईएसआई मार्क वाला हेलमेट जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में आ गया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, बढ़िया रेंज और शानदार फीचर्स के साथ बेस्ट ऑप्शन

इन शहरों के लिए लागू होंगे नए ट्रैफिक रूल्स

नए ट्रैफिक रूल्स को लेकर बदलाव आंध्र प्रदेश, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में बदला जा सकता है। अब इन शहरों में बाइक या स्कूटर में बैठना वाले शख्स को हेलमेट पहनना जरूरी होगा। इस नियम को सख्ती को लागू किया जाएगा।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel