Bima Sakhi Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिसंबर को हरियाणा में बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को शुरू किया गया है। एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) को खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है।
महिलाओं के लिए शुरू करने की वजह इस योजना का नाम बीमा सखी (Bima Sakhi Yojana) रखा गया है। सरकार ने महिलाओं को बीमा कराने के प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया है।
क्या है Bima Sakhi Yojana
LIC की यह योजना (Bima Sakhi Yojana) 18 से 70 साल की उम्र महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। जो महिलाएं 10वीं पास हैं। इसमें तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें वित्तीय ज्ञान दिया जाएगा। इसके बाद बीमा की खासियत के बारे में समझाने का तरीका बताया जाएगा।
जब ट्रेनिंग दी जाएगी तो महिलाओं को कुछ पैसे भी दिए जाएंगे। महिलाओं को ट्रेनिंग देने के बाद वो एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में कर पाएंगी। अब जो महिलाएं बीए (BA) पास होंगी वो विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर के रूप में काम करेंगी।
कौन बन पाएगा बीमा सखी
- महिलाएं ही बीमा सखी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- उनके पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल होनी चाहिए।
- तीन साल की ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम कर पाएंगी।
बीमा सखी बनने के बाद क्या फायदे मिलेंगे
बीमा सखी योजना के अंतर्गत तीन साल की ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी। पर वो LIC की नियमति कर्मचारी नहीं होंगी और न ही उन्हें नियमति कर्मचारियों वाला फायदा मिलेगा। LIC बीमा सखी योजना के तहत जिन महिलाओं को चुना जाएगा उन्हें हर साल कुछ खास परफार्मेंस नॉर्म्स को मानना होगा।
बीमा सखी कितनी कमाएंगी
बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग लेने के दौरान कुल 2 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे। पहले साल में 7000 रुपये, दूसरे साल में 6000 रुपये और तीसरे साल में 5000 रुपये महीना दिए जाएंगे। हालांकि कोई बोनस कमीशन नहीं मिलेगा। वैसे शर्त यह होगी कि महिलाएं जिस पॉलिसी को बेचेंगी, इसमें 65 फीसदी अगले साल के अंत तक एक्टिव रहनी चाहिए।
यानी अगर कोई महिला 100 पॉलिसी बेचती है तो इसमें से 65 पॉलिसी दूसरे साल के अंत तक चलनी चाहिए। सीधे तौर पर कहें तो जो पॉलिसी महिला बेचेगी वो लंबे समय तक जारी रहे।
कैसे करें बीमा सखी योजना में आवेदन
- योजना का फायदा लेने के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना होगा।
- इसके बाद नीचे आकर Click here for Bima Sakhi ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसी जरूरी जानकारी भरें।
- अगर आप LIC इंडिया कंपनी के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर को जानते हैं तो इसकी जानकारी भर दें।
- इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।