यदि Facebook पर आने वाली फर्जी Game रिक्वेस्ट से हैं परेशान? तो अपने ये तरीका, तुरंत हो जाएगा समाधान!

अगर आप फेसबुक चलाते हैं और आप आने वाली Game Request से परेशान हैं। तो यह खबर आपके काम की है। इस खबर के माध्यम से आज हम आपको बताने वाले हैं कि फेसबुक चलाने के दौरान अनावश्यक रूप से आने वाली Game Request को आप किस तरह से ब्लॉक कर सकते हैं।

हालांकि पिछले कुछ समय से अनावश्यक रूप से गेम रिक्वेस्ट आना बंद हो गई है। लेकिन अभी भी कुछ एप्स फेसबुक पर गेम रिक्वेस्ट भेजने का काम कर रहे हैं। वहीं हमारे फ्रेंड लिस्ट में मौजूद फ्रेंड्स भी गेम रिक्वेस्ट भेजते हैं।

गेम खेलने के दौरान आर्थिक जोखिम बहुत रहता है। जिससे लोग गेम खेल कर अपना कीमती समय और पैसा दोनों ही बर्बाद करते हैं। आईए जानते हैं कि हम किस तरह से आने वाली गेम रिक्वेस्ट को ब्लॉक कर सकते हैं।

अगर आपके पास किसी ऐप द्वारा गेम रिक्वेस्ट भेजी गई है। तो सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना होगा।उसके बाद ऊपर बाई तरफ आ रहे हैं 3 डॉट पर क्लिक करना होता है।

उसके बाद उसमें से Settings Option को चुने। Settings Option को चुनने के बाद Block पर क्लिक करने के बाद आ रहे Option में से Manage Blocking चुने।

उसके बाद जिस App द्वारा आपको Game Request भेजी गई है उस App का नाम डालें और ब्लॉक Apps पर जाकर उस App का नाम डालें। जिसके द्वारा आपको Game Request भेजी गई है। उसके बाद सबमिट करते ही वह App Block हो जाएगा।

ताज़ा अपडेट: 56 लाख की क़ीमत वाली Volvo की ये लक्ज़री SUV मिल रही 5.5 गुना कम दाम पर, जानें पूरी जानकारी

वहीं अगर आपको आपके किसी दोस्त द्वारा Game Request भेजी गई है। तो ऊपर वाली पूरी प्रक्रिया को अपनाते हुए ब्लॉक इन्वाइट्स पर जाएं। उसके बाद आ रही फ्रेंड लिस्ट में से अपने उसे दोस्त का नाम चुने जिसके द्वारा गेम रिक्वेस्ट भेजी गई है। नाम डालने के बाद उसको ब्लॉक कर दें।

ताजा खबर: यदि करना हैं Tatkal में कंफर्म टिकट बुकिंग तो आजमाए ये नया तरीका, बिना झंझट के तुरंत मिल जाएगी सीट! जानें आसान तरीका