सिर्फ 2 लाख रुपये में घर लाएं Hyundai Aura CNG का E वेरिएंट, देखें पूरा प्लान

हुंडई (Hyundai) ने भारतीय बाजार की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं। अब हुंडई ने इसी महीने सितंबर में Hyundai Aura CNG  का बेस वेरिएंट E को लॉन्च कर दिया है। अगर आपको इसके बेस वेरिएंट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

दरअसल  Hyundai Aura CNG के बेस वेरिएंट E को खरीदने पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस कार को 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। आइए हम आपको डिटेल के बारे में बताते हैं कि इसमें ईएमआई (EMI) कितनी देनी पड़ेगी।

Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट की कीमत

Hunndai Aura CNG E
Hunndai Aura CNG E । Image Source: Google

हुंडई की तरफ से Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट को भारतीय बाजार में 7.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं ऑन रोड इस कार की कीमत 8.41 लाख रुपये के करीब है।

Hyundai Aura CNG E वेरिएंट पर फाइनेंस प्लान

जैसे कि बताया Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8.41 लाख रुपये के करीब है। यानी अब आपको इस कार को खरीदने के लिए 8.41 लाख रुपये खर्च करने होंगे। पर अगर आप इसे फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। आपको लगभग 6.41 लाख रुपये बैंक से लोन के तौर पर मिलेंगे। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर  महीने 10221 रुपये की ईएमआई (EMI) देनी होगी।

इसे भी पढ़ें- Kia की ये धाकड़ कार अब मिलेगी सस्ती, 24 का माइलेज देने वाली इस कार को खरीदकर खूब पैसे बचाएं!

बैंक की तरफ से किस्त चुकाने के लिए 7 साल का समय दिया जाएगा। वहीं लोन की  रकम चुकाने के साथ 8.7 फीसदी ब्‍याज देना होगा।

इसे भी पढ़ें- Covid-19 Vaccine: कोविड वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 33 फीसदी परिवार में लोगों की सेहत खराब, सर्वे में आया सामने

Hunndai Aura CNG E खरीदने पर कितना बनेगा ब्याज

जैसे कि बताया आपको बैंक से 6.41 लाख रुपये का लोन मिलेगा। लोन को 8.7 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ 7 साल के लिए लोन मिलेगा। इसमें 7 साल तक हर महीने 10221 रुपये की EMI देनी होगी। आपको Hyundai Aura CNG E को खरीदने के लिए 2.17 लाख रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे। आपको कार की कीमत लगभग 10.58 लाख रुपये पड़ेगी।