इस दिवाली घर ले आएं ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक्स, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 211 की रेंज, कीमत भी किफायती

Electric Bikes
Electric Bikes । Image Source: Google

अगर इस दिवाली आप कोई नई इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताते है। जाहिर है कि मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध हैं। इनमें सिंगल चार्ज पर गजब की रेंज मिलती है। साथ ही कई तगड़े फीचर्स दिए। ये इलेक्ट्रिक बाइक्स लुक के मामले में भी काफी आकर्षक हैं। हम यहां किफायती कीमत में आने वाली कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Bikes) के बारे में बताते हैं, जिन्हें दिवाली के मौके पर खरीद सकते हैं।

Revolt RV400

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) एक गजब के लुक के साथ आती है। इसमें 3.24 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज मिलती है। यह 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.24 लाख रुपये है।

Ola Roadster

Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) में 116 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने पर 151 किमी की रेंज मिलती है। Ola Roadster की कीमत 1.05 लाख रुपये है।

Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में 7.1 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसमें सिंगल फूल चार्ज पर 211 किमी की लंबी रेंज मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) 155 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलती है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है।

Oben Rorr

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक बेहद आकर्षक लुक के साथ आती है। इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे सिंगल फुल चार्ज करने पर 187 किमी रेंज मिलती है। यह 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) की कीमत 1.19 लाख रुपये है।

Komaki Ranger

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक काफी अच्छी दिखती है। इसमें 4 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बैटरी को सिंगल फुल चार्ज करने पर 160 किमी की रेंज मिलती है। इसमें 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक आपकों मार्केट में 1.69 लाख रुपये में मिल जाएगी।

Revolt RV1

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,990 रुपये है। इसमें 2.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज मिलती है और 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Raptee T 30

Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) में 5.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 135 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। Raptee T 30 की कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- गरीब के लिए Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन आया, मिलता है 48MP कैमरा और 6.6 इंच का डिस्प्ले

BMW CE 04

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक सेगमेंट का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 8.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसमें सिंगल फुल चार्ज पर 130 किमी की रेंज मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है और इसकी कीमत 14.90 लाख रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- बुरा बनने पर मिलेगी सफलता, यहां समझें ऐसा क्यों…

MX Moto MX9

MX Moto MX9 बेहद कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) है। इसमें 4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि सिंगल चार्ज पर 148 किमी की रेंज ऑफर करता है। इसमें 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी कीमत 1.46 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 4 बाइक, एक तो 1 लीटर में 100 Km चलेगी, कीमत 70 हजार से भी कम

मार्केट में लोगों की पसंददीदा Hero Splendor Electric दीवाना बना देगी, फीचर्स मिलेंगे तगड़े और 116Km रेंज

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में क्यों नहीं आ रही है 18वीं किस्त, जानें यहां सभी कारण

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel