हाल ही में Jio, Airtel और VI ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। इसी बीच सरकारी टेलिकॉम कंपनियों BSNL ने सस्ते प्लान उतार दिए हैं। इसके बाद लाखों यूजर्स ने अपना नंबर पोर्ट करा लिया है। अब BSNL ने सस्ता रिचार्ज प्लान मार्केट में उतार दिया। इसमें 365 दिन वैलिडिटी मिलती है। इसकी खास बात यह है कि इस प्लान को लेने के बाद रिचार्ज कराने की टेंशन खत्म हो जाती है।
BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनल का एक रिचार्ज प्लान 2,399 रुपये में आता है। सरकारी कंपनी इसमें 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके बाद लिमिट खत्म होने पर 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट चलेगा।
इसे भी पढ़ें- Maruti ने बताया, कब लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX, 500 किमी की रेंज देगी, देखें खूबियां
इसके आलावा यूजर्स को रोजाना 100 फ्री SMS मिलता है। इसमें Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon & Astrotell, Gameium, Zing Music, WOW Entertainment और Lystn Podocat जैसी अतिरिक्त सुविधाओं का फायदा यूजर्स को मिलता है। इसके आलावा 30 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes का फायदा यूजर्स को मिलता है।
इसे भी पढ़ें- IRCTC की जरूरत नहीं, न ही लाइन में लगने की जरूरत, Indian Railway के इस ऐप पर आसानी से बुक करें टिकट
BSNL जल्द शुरू करेगा 4G सर्विस
जानकारी के लिए बता दें कि BSNL जल्द ही 4G सर्विस लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट्स में तो कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सरकारी कंपनी अक्टूबर 2024 को पूरे देश में 4G सर्विस लॉन्च करने वाला है। इस समय देश के बड़े शहरों में 4G सर्विस का ट्रायल किया जा रहा है। वहीं पूरे देश में 25000 से ज्यादा 4G मोबाइल टॉवर लगा दिए गए हैं। वहीं जानकारी दी जा रही है कि कंपनी जल्द ही 5G का ट्रायल करने वाली है।