Business Idea: यह बिजनेस कर देगा मालामाल, एक बार लगेगा पैसा और कमाई होगी हमेशा

Business Idea Car Washing Business
Business Idea । Image Source: Google

Business Idea: आज के समय हर कोई पैसा कमाना चाहता है। जैसे कि नौकरी करने वाला अच्छा पैसे कमाना चाहता है, लेकिन नौकरी में सीमित सैलरी मिलती है। हालांकि नौकरी करने वाला यही सोचता है कि ज्यादा पैसे कैसे कमाए जाएं। ऐसे में वो बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं, क्योंकि बिजनेस में कमाई की कोई सीमा नहीं है। जाहिर है कि बिजनेस में कमाई भी ज्यादा है और रिस्क भी बहुत होता है।

अब बिजनेस में रिस्क ज्यादा होता है, ऐसे में लोग बिजनेस करने से कतराते हैं। हालांकि कई ऐसे बिजनेस भी होते हैं, जो आसानी से किए जाते हैं और कमाई भी काफी अच्छी होती है। आज हम यहां एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में छोटा-मोटा है, लेकिन कमाई काफी अच्छी होती है।

Business Idea

Business Idea Car Washing Business
Business Idea । Image Source: Google

इस बिजनेस को 25,000 रुपये तक में शुरू कर सकते हैं, लेकिन कमाई काफी अच्छी होती है। देखा जाए तो आप इस बिजनेस से हर महीने करीब 50000 रुपये कमा सकते हैं। हम यहां आपको कार वाशिंग बिजनेस (Car Washing Business) के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि सुनने में थोड़ा छोटा लगता है। कई लोग तो इस बिजनेस को रोड साइड बिजनेस समझते हैं। पर ऐसा नहीं है, क्योंकि इसमें आपकी सोच से ज्यादा कमाई हो सकती है।

कार वाशिंग बिजनेस (Car Washing Business) की बात करें तो यह एक तरह से प्रफेशनल बिजनेस बन सकता है। आपका यह बिजनेस चल जाए तो आप इसे बढ़ा सकते हैं और साथ ही लोगों को हायर कर सकते हैं। आइए आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार में बताते हैं।

कैसे शुरू करें कार वाशिंग का बिजनेस

अब कार वाशिंग बिजनेस शुरू करने के बारे में बात करें तो सबसे पहले आपको कार धोने के लिए मशीन खरीदनी होगी। वैसे मार्केट में आपको कई तरीके की मशीन मिल जाएंगी। हालांकि जरूरी नहीं है कि आप कार देने के लिए कोई बड़ी और प्रोफेशनल मशीन खरीदें। मार्केट में 12 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की कीमत की मशीनें मिल जाएंगी।

अगर आप छोटे से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम कीमत में मशीनें खरीद सकते हैं। इसके बाद बिजनेस बढ़ता जाएगा तो बड़ी और प्रोफेशन मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप 12 हजार रुपये से ऊपर करीब 14-15 हजर रुपये में मशीन खरीद सकते हैं। आपको इसमें 2 हार्स पॉवर वाली मशीन मिल जाएगी, जो अच्छा काम करेगी। आपको इतनी कीमत में मशीन के साथ पाइप और नोजल सबकुछ मिल जाएगा।

इसके साथ ही आपको वैक्यूम क्लीनर की जरूरत होगी, जो कि करीब 30 लीटर का होना चाहिए। 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर 9 से 10 हजार रुपये में मिल जाएगा। इसके आलावा वॉशिंग का सामान जैसे- शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन आदि। यह सबकुछ 1700 रुपये तक में आ जाएगा।

इसके बाद आपको ऐसी जगह देखनी होगी, जहां पर काफी खुली जगह हो। यानी ऐसी जगह हो जहां पर भीड़भाड़ न हो ताकि धुलने के लिए आने वाली कारें आसानी से खड़ी हो जाएंगी। इस तरह आप आसानी से कार धोने का काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Upcoming Cars in October 2024: मार्केट में जलवा बिखेरने आ रही हैं ये नई कारें, सभी हैं धांसू

Best and Cheapest Electric Car: ये रहीं सस्ती और लंबी रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें

कार वाशिंग के बिजनेस से कितनी होगी कमाई

अब कर वाशिंग में कमाई की बात करें तो कार धोने का चार्ज अलग-अलग शहर में अलग-अलग होता है। वैसे आमतौर पर देखा जाए तो 150-450 रुपये तक लगते हैं। वहीं बड़े शहरों में 250 रुपये तक चली जाती है। अब कोई बड़ी कार हो तो उसके लिए 350 रुपये से लेकर 450 रुपये चार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana: सरकार की अनूठी पहल, सबको मिलेगी फ्री बिजली, सोलर पैनल लगाने का खर्चा भी देगी

Top 10 Bike and Scooter in India: सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 10 बाइक और स्कूटर, लोग आंख मूंदकर खरीद लेते

अब मान लीजिए आपको रोजाना 7-8 कारें धोने को मिल जाती हैं और आपकी एक कार एवरेज 250 रुपये की कमाई होती है तो रोजाना आप 2000 रुपये कमा लेते हैं। अब मान लीजिए इससे थोड़ा कम कमाई  हो तो फिर भी 40-50 हजार रुपये कमा सकते हैं।

Conclusion: आज के समय में बिजनेस करना काफी कठिन और जोखिम भरा माना जाता है। ऐसे में ज्यादा लोग बिजनेस करने के बारे सोचते तो हैं, लेकिन करते नहीं है। जाहिर है कि लोग या तो ये नहीं समझ पाते हैं कि कौन सा बिजनेस करें और दूसरा फंड की समस्या। वैसे हमने इस लेख में कार वाशिंग बिजनेस (Car Washing Business) के बारे में बताया है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा फंड की जरूरत नहीं पड़ेगी और कमाई अच्छी होगी। इसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और शुरू होने साथ ही धीरे-धीरे कमाई भी होने लगेगी। अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कार वाशिंग बिजनेस (Car Washing Business) को कर सकते हैं। यह एक बेहतर बिजनेस आईडिया है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel