Business Idea: अगर आप कोई कम पूंजी में शुरू होने वाला और ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक खास बिजनेस के बारे में बताते हैं। इस बिजनेस का नाम वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost) है। यह बिजनेस (Business Idea) लोगों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है।
बता दें कि आज के समय रासायनिक खादों का दुष्प्रभाव बढ़ गया है। वहीं इसके बाद ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग बढ़ गई है, जिससे लोग वर्मी कंपोस्ट की तरफ लोग रूख करने लगे हैं। आप वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost) बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि जैविक खाद ऑनलाइन भी बिक रही है। ऐसे में आप भी इस बिजनेस को कर सकते हैं।
यह बिजनेस थोड़ा आसान भी है, क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी तरह की मशीन की जरूरत नहीं होती है और न ही इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अगर आपके पास एक सूखी जगह होनी चाहिए और पशुओं का गोबर, केंचुए, पॉलिथीन शीट और धान की पराली या अन्य घास की जरूरत होगी।
Business Idea: कैसे शुरू होगा?
सबसे पहले आपको जगह को चारों तरफ से इस तरह से बना लें, जिससे कोई जानवर वहां आ न सके। इसके बाद पॉलीथिन की लंबी शीट को बिछाएं और उसपर गोबर की एक परत लगाएं और फिर केंचुए को हर जगह फैला दें। इसके बाद दोबारा से गोबर की परत डालें। ध्यान रखें की गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके बाद एक पतली सी पराली की परत से ढ़क दें। उसपर नमी को बरक़रार रखना है। इसके बाद दो महीने के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि दो महीने में ही केंचुए गोबर को वर्मी कंपोस्ट बना देंगे।
इसे भी पढ़ें- महज 10 हजार रुपये देकर शोरूम से खरीद लाइए Bajaj की यह जबरदस्त माइलेज वाली बाइक, जानें डिटेल में
Business Idea: कितना पैसा खर्च होगा
इस बिजनेस को 50 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है। लागत की बात करें तो सबसे महंगे केंचुए मिलते हैं। आपको 100 रुपये प्रति किलो में केंचुए मिल जाएंगे। हालांकि केंचुओं को सिर्फ एक बार ही खरीदना होगा। ये खुद ब खुद बढ़ जाते हैं। करीब तीन महीनों में केंचुओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी। वहीं गोबर जहां पशु होते हैं वहां फ्री में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- 16GB रैम के साथ मार्केट में आया Vivo Y300 Plus 5G फोन, 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया
Business Idea: इसे कैसे बेचना?
वर्मी कंपोस्ट की बिक्री किसानों और नर्सरी वालों की जा सकती है। इसे ऑनलाइन भी बेचा जा सकता है। अगर आप 20 बेड से वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू करते हैं तो 2 साल के अंदर 8 लाख से 10 लाख की कमाई वाला बिजनेस हो जाएगा।