जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 4 बाइक, एक तो 1 लीटर में 100 Km चलेगी, कीमत 70 हजार से भी कम

best mileage bikes in India
best mileage bikes in India । Image Source: Google

कुछ दिन बाद दिवाली आने वाली है और ऐसे में कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको सस्ती बजट में आने वाली बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में बताते हैं। इन बाइक्स में 100 किमी तक का माइलेज मिल जाता है। आपको चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि पेट्रोल कितना महंगा है। आइए आपको इन जबरदस्त बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Freedom 125 CNG

Freedom 125 CNG बजाज द्वारा लॉन्च की गई पहली सीएनजी (CNG) बाइक है। इसे अभी कुछ पहले ही मार्केट में लाया है। इस बाइक को पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलाया जा सकता है। इसमें आपको 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल मिलता है। इसमें 125 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 9.5 ps की अधिकतम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। खास बात यह है कि खुद कंपनी का दावा है कि यह 100 Km माइलेज ऑफर करती है।

Freedom 125 CNG को लगभग तीन तरह में लाया है, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। Freedom 125 CNG के NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये रखी गई है। जैसे कि बताया ये बाइक 100 Km का माइलेज देती है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन इस बाइक को खरीदना आपके बढ़िया शाबित हो सकता है।

Hero Splendor

Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेल्लिंग बाइक है। अब तक कंपनी ने इसकी लगभग 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट को बेचा है। इसे 4 वेरिएंट में लाया गया है, जिक्की कीमत अलग-अलग है। इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रो, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगाया गया है। यह इंजन  5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Hero Splendor बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 80 Km का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो स्प्लेंडर प्लस ड्रम ब्रेक की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपये, i3S ड्रम ब्रेक की कीमत 76,786 रुपये, i3S ड्रम ब्रेक (ब्लैक एंड एक्सेंट) की कीमत 76,786 रुपये और i3S मैट एक्सिस ग्रे की कीमत 78,286 रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में लोगों की पसंददीदा Hero Splendor Electric दीवाना बना देगी, फीचर्स मिलेंगे तगड़े और 116Km रेंज

Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X बाइक भी जबरदस्त माइलेज वाली बाइक है। इसके साथ ही CT 125X बाइक है। Bajaj CT 110X में 115.45cc का इंजन दिया है। यह इंजन 8.6 ps की अधिकतम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 70,176 रुपये है।

Bajaj CT 125X में 124.4cc का इंजन दिया है। यह इंजन 10.9 ps की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77,216 रुपये है। इन दोनों बाइक्स में 70Kmpl से भी ज्यादा माइलेज मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में क्यों नहीं आ रही है 18वीं किस्त, जानें यहां सभी कारण

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 को माइलेज के मामले में किंग माना जाता है। इसमें 102 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7.79 ps की अधिकतम पावर और 8.34 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। माइलेज की बात करें तो इसमें 70Kmpl से ज्यादा का माइलेज मिल जाता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 68,685 रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आएगी New Rajdoot 350 बाइक, नया दमदार इंजन देगा Bullet को टक्कर!

TVS Raider iGO: टीवीएस ने रेडर के नए वेरिएंट को लॉन्च करके मचाया बवाल, नई टेक्नोलॉजी और माइलेज ने नई Pulsar N125 की बैंड बजाई!

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Scheme: युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन, ब्याज नहीं देना होगा, देखें डिटेल

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel