MP Weather Update: नए साल की शुरआत के साथ मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, इन जिलों में 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather Update

MP Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा। भोपाल और उज्जैन के साथ कई शहरों में कोहरा दिखाई दे रहा है। इधर मौसम विभाग की रिपोर्ट आई, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलेगी।

बारिश ने बढ़ाई ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इस कारण से ठंड को और बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन के साथ 45 से ज्यादा जिलों में बारिश देखने को मिली है। वहीं 20 जिलों में ओले गिरे। हालांकि इसके बाद ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई।

इसे भी पढ़ें- MP सीएम मोहन यादव के पास है इतनी संपत्ति, इन मुख्यमंत्री के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति, जानकर होश उड़ जाएंगे!

मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले समय में बर्फ पिघलने के कारण ठंडी हवा चलेगी, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में ठंड और बढ़ेगी। ऐसे में अनुमान है कि जनवरी में शीतलहर चलने के साथ ठंड काफी ज्यादा रहेगी।

इसे भी पढ़ें- MP में सरकारी कर्मचारियों की होगी मौज, ताबड़तोड़ रहेंगी साल 2025 में छुट्टिया

अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे और शीतलहर का असर रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो 1 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया सहित 30 जिलों में काफी गहरा कोहरा देखने को मिला। नीमच, मंदसौर, राजगढ़ और रायसेन शीतलहर देखने को मिला।

2 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया और भोपाल के साथ कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं मंदसौर, जबलपुर और पन्ना जैसे शीतलहर चलने की संभावना है। 3 जनवरी को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर और सतना जैसे जिलों में कोहरा देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- भोपाल से होकर जाने वाली 15 ट्रेनों का समय 1 जनवरी से बदलेगा, इंडियन रेलवे ने जारी की टाइमिंग लिस्ट

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार देने वाली है बोनस, जल्दी जानें पूरा मामला

Bima Sakhi Yojana: महिलाओं के लिए नौकरी करने का बढ़िया मौका, ट्रेनिंग लेकर बीमा एजेंट बनकर काम करेंगी

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखMP सीएम मोहन यादव के पास है इतनी संपत्ति, इन मुख्यमंत्री के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति, जानकर होश उड़ जाएंगे!
अगला लेखMP सरकार बदलेगी आदिवासियों की जिंदगी, 29 जिलों का बदलाव, डॉ. मोहन ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।