10 मिनट में बनेगा PAN CARD, अपनाएं यह तरीका, पैसे भी नहीं होंगे खर्च

PAN CARD

49 हजार से अधिक का बैंक से लेनदेन करने पर आपको PAN CARD की आवश्यकता होती है। वहीं व्यापार करने के साथ ही अन्य कार्यों में भी PAN CARD एक जरुरी दस्तावेज है। बिना PAN CARD के आप अपना INCOME TAX RETURN भी दाखिल नहीं कर सकते। आपके पास PAN CARD का होना आवश्यक है।

आज हम आपको PAN CARD से संबंधित जरुरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप किसी जनसेवा केंद्र या फिर अन्य किसी माध्यम से PAN CARD बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 150 से 200 रुपए तक खर्च करने होते है। वहीं 20 दिन से लेकर 1 माह तक आपको PAN नंबर लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है।

इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप मात्र 10 मिनट में किस प्रकार से आप अपना E PAN CARD बनवा सकते हैं। E PAN CARD भी PAN CARD की तरह ही कार्य करता है। और बनवाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं खर्च करना पड़ता। आप यह कार्य अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से भी कर सकते है। बस आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है जिसमें मोबाइल नंबर अटैच हो।

E PAN CARD बनाने के लिए सबसे पहले आपको www.incometax.gov.in/IEC/foportal/ पर जाना होगा। उसके बाद Instant PAN पर जाकर आ रहे ऑप्शनों में से Get New e pan पर जाकर आधार नंबर डाले। आधार नंबर डालने के बाद Conferm that पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

ताजा खबर:  SunRoof के साथ फॉर्चूनर को खुली चुनौती देने आयी Nissan की 7 सीटर SUV, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी 19 KM की रेंज

ओटीपी भरने के बाद अपने ईमेल डालना होगा। ईमेल डालने के बाद आ रहे फॉर्म जरूरी जानकारी भर दें। सबमिट करते ही आपका E PAN CARD बन जाएगा। आप वहीं से check status या फिर Downlaod Pan पर क्लिक कर PAN CARD प्राप्त कर सकते हैं। यह ई पैन कार्ड मैनुअल पैन कार्ड की तरह की कार्य करता है।

ताजा खबर: 12GB रैम और 50 MP के साथ लॉन्च लॉन्च हो रहा Samsung का यह स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानकर रह जाएंगे हैरान