Covid-19: अरे बाप रे! फिर से आ रहा है कोरोना, दुनिया में बढ़ते मरीजों की वजह से भारत में अलर्ट

जब कोरोना आया था तो दुनिया की हालत ख़राब हो गई थी। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड मिलना मुश्किल हो गया था। हर तरफ अफरा तफरा मच गई थी, लेकिन धीरे-धीरे कोरोना से बाहर निकले और लोगों को राहत मिली। अब फिर से खबर सामने आई है कि भारत में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) दस्तक देने वाला है। ऐसा संकेत सामने आया है।

बता दें कि अमेरिका से लेकर साउथ कोरिया तक कोविड-19 के केस आने शुरू हो गए हैं। यही नहीं इसी बीच यूपी के नोएडा में शिव नाडर यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 (Covid-19) फिर से दस्तक ले सकता है। ऐसे में अभी भी सतर्क रहना जरूरी है।

अमेरिका में बढ़े Covid-19 केस

Covid-19
Covid-19 । image Source: Google

अमेरिका में कोविड केस बढ़ने लगे हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की मानें तो देश के 25 राज्यों में कोविड का संक्रमण बढ़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के अस्पताल में मौजूदा समय में 4 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। वहीं साउथ कोरिया में कोविड-19 के केस देखने को मिल रहे हैं। WHO की रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 जून से 21 जुलाई के बीच 85 देशों में एक हफ्ते में एवरेज 17,358 कोविड हुए हैं।

भारत में कोविड-19

WHO की रिपोर्ट सामने आई है कि, भारत में जून से जुलाई के बीच 908 कोविड केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान 12 मौतें हुई हैं। प्रोफेसर दीपक सहगल का कहना है कि भारत में अभी हालत उतने ख़राब नहीं हैं। हालांकि हमे कोविड-19 के लिए पहले से तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से एक बार भारत में आ रहा है। WHO की मानें तो दुनियाभर में कोविड से 26 फीसदी मौतें हुई हैं और 11 फीसदी कोरोना केस में इजाफा हुआ।

मौजूदा समय में Covid-19 का KP वेरिएंट चल रहा है। यह ओमीक्रॉन से संबंधित है। ओमिक्रॉन को पहली बार जनवरी में ग्लोबली देखा गया था। वहीं भारत में कोविड के KP.2 वेरिएंट को पहली बार दिसंबर 2023 में ओडिशा में पाया गया था।

इसे भी पढ़ें- 11 हजार रुपये में आता है ये धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलते हैं 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इस समय भारत के कई राज्यों में 279 एक्टिव केस पाए गए। इसके साथ ही कोविड मामले बढ़ ही रहे हैं। देश के असम, नई दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में धमाल मचाएगी नई 7-सीटर MPV, लुक, फीचर्स और इंजन देख दीवाने हो जाओगे!

वहीं भारत की सरकार ने देश में कोविड-19 (Covid-19) पर नजर भी बनाए हुए हैं। सरकार का कहना है कि देश में पर्याप्त वैक्सीन है और कोविड-19 से बचने में बूस्टर वैक्सीन मदद करेगी।