साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

cyber blackmail victim suicide etawah
cyber blackmail । Image Source: Google

इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत 37 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी प्रशांत शर्मा ने साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार को उनका शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का विषय बन गई है।

परिजनों ने जब कमरे में प्रशांत को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशांत के पिता नत्थी लाल ने बताया कि साइबर ठग उनके बेटे को ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसके चलते वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था। उन्होंने इस बारे में साइबर सेल पुलिस को भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें- पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, जानें जलगांव में हुए ट्रेन हादसे के बारे में

साइबर ठगों कर रहे थे ब्लैकमेल

मृतक प्रशांत की भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ठग मामा प्रशांत को न्यूड वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहे थे और उनसे पैसों की मांग की जा रही थी। पिछले एक साल से यह ब्लैकमेलिंग चल रही थी। पुलिस को बार-बार सूचित करने के बावजूद ठगों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

परिजनों और मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो प्रशांत की जान बच सकती थी। इस मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया, इनके बारे में सबकुछ जानें यहां

मानसिक दवाब के चलते हुए उठाया यह कदम

मानसिक दवाब होने के कारण प्रशांत ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितिक गुप्ता ने बताया कि प्रशांत को अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel