PAN Card: क्या पैन कार्ड की भी होती एक्सपायरी डेट, जानें यहां डिटेल में

नई दिल्ली: मौजूदा समय में हर किसी को पैन कार्ड (PAN Card) बनवाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बिना कई जरूरी काम नहीं किए जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल फाइनेंशियल कामों के लिए किया जाता है। ऐसे में हमेशा इसे अपडेट रखना भी जरूरी होता है। वैसे क्या आपको पता है कि पैन कार्ड की भी वैलिडिटी होती है। यानी इसके चलने की एक समय सीमा होती है। वैसे इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है कि पैन कार्ड की वैलिडिटी होती है।

पैन कार्ड (PAN Card) एनएसडीएल (NSDL) द्वारा जारी किया जाता है। इसमें व्यक्ति की बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी होती है। पैन कार्ड जारी करने का उद्धेशय वित्तीय लेन-देन पर नजर रखना और पैसों की किसी भी तरह की चोरी पर नजर रखना।

ताजा अपडेट- रिचार्ज की जरूरत नहीं, अब फ्री चला सकेंगे इंटरनेट, बस मोबाइल में ये ऐप डाउनलोड कर लें, देखें प्रोसेस

PAN Card की कब तक रहती है वैलिडिटी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि PAN Card की वैलिडिटी लाइफटाइम रहती है। इसकी वैलिडिटी तभी समाप्त होती है, जब PAN Card धारक की मौत होती है। सीधे-सीधे कहें तो पैन कार्ड की वैलिडिटी व्यक्ति की जिंदगीभर रहती है।

पैन कार्ड में 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर दिया जाता है। इसी नंबर में पैन कार्ड धारक की सारी जानकारी होती है। बता दें कि एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही पैन कार्ड बनता है। यह सरकार का नियम है। अगर कोई फिर भी एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने की कोशिश करेगा तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है।

ताजा अपडे़ट- बोल्ड अदाकारी से मशहूर 32 साल की पूनम पांडे की अचानक हुई मौत, इस बीमारी से थीं पीड़ित, फ़िल्म जगत शोक में डूबा

देखा तो आज के समय पैन कार्ड बेहद ही जरूरी डाक्यूमेंट्स है। इसका इस्तेमाल फाइनेंशियल से जुड़े कामों के लिए किया जाता है। इसके बिना आप बैंक अकाउंट ओपन करना, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल और कई जरूरी फाइनेंशियल काम नहीं कर सकते हैं। इसके आलावा भी अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कहा जाता है कि आपको अपने पैन कार्ड को संभाल कर रखना है। साथ ही उसकी अपडेट के बारे में जानकारी लेते रहें।