इस फल की करें खेती, न ज्यादा सिंचाई करनी होगी और न ही ज्यादा खाद्य डालनी होगी, एक बार लगाकर बस 30 साल तक पैसे छापों!

Dragon Fruit Farming
Dragon Fruit Farming । Image Source: Google

Dragon Fruit Farming: आज के समय लोग खेती पर कम ध्यान देने लगे हैं, क्योंकि लोगों को लगता है कि खेती करके ज्यादा कमाई नहीं की जा सकती है। लोग यही सोचते है कि कौन सी फसल की खेती की जाए, जिससे लाखों रुपये की कमाई हो।

वैसी ऐसी कई चीजें हैं, जिनकी खेती करके लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। जैसे कि किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) करके सालाना लाखों रुपये कमा सकते हैं। दरअसल बताया जाता है कि इस फसल में जल्दी रोग नहीं लगता है और सिंचाई भी बहुत कम करनी पड़ती है। जिससे कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) करके फायदा ही होगा।

कई किसान ने खुद इस बात को कहा है कि ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) करके बढ़िया कमाई की जा सकती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस फसल को सिर्फ एक बार लगाना है और इसके बाद 30 सालों तक लगातार कमाई होगी। जैसे कि ड्रैगन फ्रूट की खेती जब शुरू करेंगे तो ही आपको 70 हजार से 80 हजार रुपये की कमाई हो सकती है। इसके बाद कमाई बढ़ती जी जाएगी।

Dragon Fruit Farming क्यों करें

ड्रैगन फ्रूट में सेहत के फायदेमंद कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने गुण शरीर को कई रोगों से बचाता है। इसमें कई सेहतमंद तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से सभी लोग इस फल जा सेवन करते हैं और मार्केट में हमेशा मांग रहती है।

वहीं किसी दूसरी फसल की खेती करने में मौसम का खास प्रभाव पड़ता है, जिससे नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है। ड्रैगन फ्रूट की फसल ज्यादा धूप और गर्मी में जल्दी बड़ा होता है। इसमें सिंचाई भी कम करनी पड़ती है और जैविक खाद्य का इस्तेमाल भी कम करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र मोदी की ये जानकारी आपको पता होनी चाहिए

कैसे करें ड्रैगन फ्रूट की खेती

ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) करना हो तो सबसे पहले बढ़िया पौधे लाएं। इसे लगाने के लिए आपको सीमेंटेड खंबे लगाने होंगे, जिनके सहारे यह पौधा बढ़ेगा। आपको एक बढ़िया जमीन, खेत या बागान में सीमेंटेड खंबे लगाकर उसमें जैविक उर्वरक डालने के बाद पौधों को लगाना है।

इसके हल्की नमी के थोड़ी बहुत सिंचाई करते रहें। इसके बाद धीरे-धीरे पौधा बढ़ेगा और जैसे ही धूप बढ़ेगी पौधा उतनी तेजी से और बढ़ने लगेगा। एक साल में ही फल आने लगेंगे और इसके बाद मार्केट में फल को बेचा जा सकता है। एक बार इस फसल को लगाकर 30 साल तक कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- उज्जवला योजना के इन लाभार्थियों को ही मिलेगा फ्री सिलेंडर, Free Gas Cylinder पाना है तो सरकार की ये बात जरूर मानें

कितनी होगी कमाई

ड्रैगन फ्रूट का पौधा एक बार लगाने के बाद हर साल थोड़ा और बड़ा होता है। इसकी टहनियों में हर साल ज्यादा से ज्यादा फूल होंगे, जिनमें काफी फल लगेंगे। एक फल करीब 30 दिनों तक बेकार नहीं होता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा फल बेचकर लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel