EPFO: देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने नए साल के पहले करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है। खासतौर पर ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े खाताधारकों को यह खुशखबरी जल्द मिल जाएगी। जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से जल्द ही बेसिक सैलरी की सीमा को बढ़ाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक बेसिक सैलरी 15000 रुपये थी। इसी बेसिक सैलरी के आधार पर पीएफ (PF) में कंट्रीब्यूशन किया जाता है। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,बेसिक सैलरी को बढ़ाकर 21000 रुपये किए जाने की चर्चा हो रही है।
इसे भी पढ़ें- 10 हजार रुपये की कीमत में आते हैं ये तगड़े 5G स्मार्टफोन, कैमरा कॉलिटी और बैटरी भी दिए हैं धांसू
दिया गया प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वित्त मंत्रालय की तरफ से बेसिक सैलरी बढ़ाने का प्लान किया जा रहा है। इसके आलावा लेबर मिनिस्ट्री ने सैलरी लिमिट को 15000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रुपये देने का प्रस्ताव रखा है। सैलरी लिमिट बढ़ने से प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को काफी फायदा होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले करीब 10 साल पहले 1 सितंबर 2014 को ईपीएस (EPS) सैलरी लिमिट 15000 रुपये की गई। अब मंत्रालय जल्द ही इसपर फैसला लेगी। पर अभी इसे लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें- किफायती कीमत में नए साल के मौके पर घर लाएं आकर्षक लुक वाली KTM Duke 200 स्पोर्टी बाइक, देखें डिटेल
कर्मचारी का बढ़ेगा कंट्रीब्यूशन
अगर सैलरी लिमिट को 15000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रुपये कर दी जाती है तो कर्मचरियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में बढ़ौतरी होगी। वहीं कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन मिलेगी और इसी के साथ ज्यादा पैसा भी मिलेगा। साथ ही कई कर्मचारियों पीएफ में शामिल हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Bima Sakhi Yojana: महिलाओं के लिए नौकरी करने का बढ़िया मौका, ट्रेनिंग लेकर बीमा एजेंट बनकर काम करेंगी
जल्दी से भर लो राशन-पानी, लग सकता है लॉकडाउन, IMD ने जारी किया अलर्ट
महज 5000 रुपये में घर लाएं तगड़े माइलेज वाली बाइक, फुल टैंक कराने पर चलेंगे 720 किमी