EPFO: आज के समय नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक मोटा फंड जमा करने का बेहतरीन जरिया है। इसके बाद रिटायरमेंट के बाद लोग अपना पैसा निकाल लेते हैं। अभी पीएफ (PF) का पैसा क्लेम करने का नया अपडेट आया है। बता दें कि ईपीएफओ (EPFO) ने क्लेम करने के नियमों में बदलाव किया है। अब आसानी से पीएफ क्लेम किया जा सकेगा। हालांकि कुछ खास मेंबर्स के लिए क्लेम के नियमों को बदला गया है।
किन्हें मिलेगा फायदा
नियमों के बदलने के बाद ऐसे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। ऐसे कर्मचारियों को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से लिंक नहीं करना होगा। एक तरह से कहें तो EPFO ने रजिस्टर्ड इंटरनेशनल कर्मचारी को यह छूट दी है। ये वो कर्मचारी हैं जो कुछ समय तक भारत में काम करते थे, लेकिन बाद में वो अपने देश चले गए।
दरअसल ये भारतीय नहीं थे और इनके पास आधार कार्ड नहीं था। नए नियम के अनुसार, पहले भारतीय नागरिक रहे जैसे- नेपाल और भूटान के नागरिकों को इसी फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ा तोहफा! दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपये, जल्दी करें ऑफलाइन आवेदन
इन डॉक्यूमेंट के साथ कर पाएंगे पीएफ क्लेम
रजिस्टर्ड इंटरनेशनल कर्मचारी कई तरीके के डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके पीएफ क्लेम (PF Claim) कर सकते हैं। कर्मचारी पासपोर्ट, सिटीजन सर्टिफिकेट या कोई ऑफिशियल आईडी प्रूफ को उपयोग कर सकते हैं। वहीं पैन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के जरिए भी वेरिफिकेशन कर सकेंगे। इसमें 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम को क्लेम करने के लिए मेंबर्स को नियोक्ता से भी वेरिफिकेशन करवाना होगा।
इसे भी पढ़ें- Free Ration Latest Update: सबकी मुसीबत बढ़ी! नए साल से इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने बनाई लिस्ट
क्लेम करने के क्या हैं नियम
ईपीएफओ (EPFO) क्लेम करने के नए नियमों के मुताबिक क्लेम रिक्वेस्ट को पहले अधिकारी द्वारा की जाएगी। फिर स्वीकृति अधिकारी-प्रभारी (OIC) के द्वारा से ई-ऑफिस फाइल को मंजूरी दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद क्लेम के प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा। ईपीएफओ ने कर्मचारी को कहा कि वो एक यूएएन नंबर रखें, जिससे कि नौकरी के रिकॉर्ड देखा जा सके और क्लेम आसानी से मिल जाए।
इसे भी पढ़ें- 15 हजार रुपये से कम में आते हैं ये 108MP कैमरा वाले 5G स्मार्टफोन, देखें इनकी जानकारी
LPG Gas Cylinder Price: आम लोगों की हुई मौज, 350 रुपये सस्ता मिल रहा है गैस सिलेंडर