आज दोपहर से Narmada घाटों पर अभिषेक आरती और शाम को काकड़ा आरती के आयोजन, 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे ओंकारेश्वर

Narmada Omkareswar

ओंकारेश्वर। पुण्य सलीला नर्मदा जी (Narmada) के अवतरण दिवस को नर्मदा जयंती के रूप में नर्मदा जी के तट पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। Omkareswar के केवलराम घाट पर जय मां नर्मदा युवा संगठन द्वारा, गोमुख घाट पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र पुरी जी द्वारा,

ब्रह्मपुरी घाट पर मातृरक्षा सेवा संगठन द्वारा, कोटि तीर्थ घाट पर श्रीजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा, कोटी चक्र तीर्थ घाट पर चक्रतीर्थ घाट युवा भक्त मंडल द्वारा ओमकार मठ घाट पर सफेद कुटी द्वारा, संगम घाट पर महामंडलेश्वर बजरंग दासजी, महामंडलेश्वर हनुमान दासजी,

महंत मस्त गिरीजी, नागा बाबा महंत विजय शंकर पुरीजी द्वारा, नागर घाट पर अन्नपूर्णा आश्रम द्वारा, अभय घाट पर सन्यास आश्रम द्वारा बड़े धूमधाम से आज मनाया जाता है। प्रति-वर्ष 7 दिवसीय कार्यक्रम इन घाटों पर आयोजन किया जाता है।

घाटों पर नर्मदा जी की पूजन अर्चन अभिषेक विद्वान पंडितो द्वारा संपन्न कराया जाएगा। भक्त दीपदान करेंगे, आरती होगी और हलवे का प्रसाद बांटा जाएगा। नगर में जगह-जगह हलवे का प्रसाद बांटा जाएगा नर्मदा जी की पालकी धूमधाम से नगर में निकाली जाएगी।

कन्याओं के भोजन और सम्मान पूजन के कार्यक्रम होंगे। शाम को विशेष काकड़ा आरती होगी। नर्मदा जी के दोनों घाटों पर विंध्य पर्वत और सतपुड़ा पर्वत पर काकडे जलाए जाएंगे। ऐसा दिव्या नजारा होता है जैसे देवता पर्वतों पर उतरकर नर्मदा जी की आरती कर रहे हो।

Narmada जी के जल में सवा लाख दीपदान भक्तों द्वारा किए जाएंगे। यह अलौकिक दृश्य देखने के लिए एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर में एकत्रित होंगे ओम के आकार का काकडे प्रज्वलित होंगे जो बहुत ही सुंदर प्रतीत होंगे आतिशबाजी छोड़ी जाएगी। रात्रि में भजन संध्या होगी नगर को नर्मदा तटो को विद्युत साज से सजाया गया है।

बड़े वाहनों को कोठी हेलीपैड पर रोका जाएगा

बड़े वाहनों का Omkareswar में प्रवेश बंद रहेगा, उनकी पार्किंग व्यवस्था, कोठी हेलीपैड पर की जाएगी छोटे 4 पहिया वाहनों को Omkareswar में प्रवेश मिलेगा पार्किंग फुल होने पर इन वाहनों को भी कोठी में ही रोका जाएगा। टेंपो नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक और गजानन आश्रम तक जा सके। बालवाड़ी में भी टेंपो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ताज़ा अपडेट: सबसे अधिक लंबे नाम वाला भारतीय   Railway Station, नाम बोलने में लड़खड़ा जाती है   जुबान, यकीन ना आये तो तुरंत आजमा लो