Google का नया फीचर आया, बिना नेटवर्क या वाईफाई के कर सकेंगे मेसेज, WhatsApp पर पड़ेगा भारी!

नई दिल्ली: गूगल (Google) ने मेसेजिंग के लिए नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से बिना नेटवर्क या वाईफाई के मेसेज किया जा सकेगा। वैसे देखा जाए तो आज के समय व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक कमाल का मेसेजिंग ऐप है और दुनियाभर में काफी पॉपुलर हो चुका है। आज के समय दुनिया के करोड़ों लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वैसे WhatsApp पर मेसेज करने के लिए नेटवर्क या वाईफाई का इस्तेमाल करना होता है। पर Google के नए फीचर ऐसी कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इससे नेटवर्क या वाईफाई इस्तेमाल करना होगा। आइए आपको इस फीचर के बारे बताते हैं।

सैटेलाइट मैसेजिंग क्या है?

गूगल मेसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जुड़ा होगा। इसमें मोबाइल टावर आदि जरूरत नहीं होती है। यूजर गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल को खोलकर मेसेज कर सकेंगे। फोन इसमें सैटेलाइट से सीधे कनेक्ट रहेगा।

कार खरीदनी है तो इंतजार करें, जल्द ही बाजार में आ रही हैं ये 3 धांसू SUV, कीमत होगी 10 लाख से कम

WhatsApp को देगा टक्कर

कहा जा रहा है कि गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर के आने की वजह से WhatsApp को टक्कर मिल सकती है। यह काफी खास और बेहतर है। इसमें इमर्जेंसी सर्विस करने के साथ ही जरूरी मैसेज का जवाब देने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स इसमें कॉन्टैक्ट लिस्ट के किसी भी पर्सन से कनेक्ट कर पाएगा।

Live-in-Relationship: लंबे समय तक बिना शादी के साथ रहे तो भी देना होगा गुजारा भत्ता हाईकोर्ट ने दिया अहम निर्णय

गूगल इस समय अपनी मेसेजिंग सर्विस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। वहीं मेसेजिंग ऐप के इमेज-शेयरिंग इंटरफेस में भी सुधार किया जा रहा है।

Exit mobile version