अब Google Pay में मिलेंगे ये नए फीचर, बैंक अकाउंट न हो फिर भी हो जाएगा UPI पेमेंट

गूगल (Google) ने अभी अपने यूपीआई (UPI) के नए फीचर्स बताए हैं। इन नए फीचर्स का ऐलान गूगल ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2024 में किया। गूगल पे (Google Pay) यूजर्स ये फीचर्स Android और iOS दोनों ऐप पर इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि ये नए फीचर्स Google Pay में  साल के अंत तक जोड़ दिए जाएंगे।

गूगल ने फेस्ट में UPI Circle, UPI वाउचर या eRupi, Clickpay QR Scan, प्रीपेड यूटिलिटी पैमेंट, टैप एंड पे विद RuPay कार्ड सहित कई फीचर्स को जोड़े गए हैं। जाहिर है कि इन फीचर्स को Google Pay में मिलने वाले हैं।

वहीं पीछले कुछ दिनों पहले एसबीआई (SBI) ने UPI Circle डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया था। इस सिस्टम के आने के बाद बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। गूगल पे में ये फीचर्स जल्द इस्तेमाल करने को मिलेगा। आइए इस नए फीचर के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं।

UPI Circle

Google Pay
Google Pay । Image Source: Google

यूपीआई सर्कल एक तरह का डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम है। इसकी मदद से पूरी तरह से डेलिगेशन वाले प्राइमरी यूजर अपने सही और अच्छे सेकेंडरी यूजर को सर्किल में जोड़ सकेंगे। हालांकि इसमें खर्च करने की लिमिट दी गई है, जिससे उतना ही यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसमें महीने में 15000 और अधिकतम 5000 रुपये की यूपीआई लिमिट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड लवर्स खुश हो जाएं, रोड पर दौड़ने के तैयार हैं Royal Enfield की ये 5 नई धांसू बाइक!

NPCI की मानें तो प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स की पेमेंट रिक्वेस्ट को ऑथोराइज कर सकता है। प्राइमरी यूजर पिन दर्ज करके पेमेंट को पूरा करेगा। वहीं एक प्राइमरी 5 सेकंडरी यूजर को जोड़ सकता है। वहीं सेकेंडरी यूजर किसी एक ही प्राइमरी यूजर के डेलीगेशन को स्वीकार कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- इन देशों में वोट न देने पर हो जाती है जेल, कहीं-कहीं तो Vote देने के लायक भी नहीं रहेंगे!

UPI Circle में सिर्फ प्राइमरी यूजर का बैंक अकाउंट लिंक होता है। अब देखना यह है कि Google Pay यूजर्स को इससे कितना फायदा मिलेगा। एक और चीज है कि नए फीचर्स से यूजर्स को अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा।