Google अपने नए वैल्यू-ओरिएंटेड स्मार्टफोन Pixel 9a को जल्द ही बाजार में उतार सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस Pixel 8a के मुकाबले पहले ही लॉन्च किया जा सकता है। इस बार Google अपने प्रोडक्ट लॉन्च शेड्यूल में बदलाव कर रहा है और विभिन्न डिवाइसेज़ को अलग-अलग अंतराल में पेश कर रहा है।
Google Pixel 9a की लॉन्च और प्री-ऑर्डर डेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 9a को 26 मार्च 2025 को लॉन्च कर सकता है। इसी दिन यह स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर आप इस डिवाइस को पहले ही बुक करना चाहते हैं, तो प्री-ऑर्डर की विंडो 19 मार्च 2025 से खुल जाएगी।
Pixel 8a के लॉन्च पैटर्न को देखें तो यह भारत में 7 मई 2024 को लॉन्च हुआ था और 14 मई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। अब देखने वाली बात यह होगी कि Google इस बार भी Flipkart को ही सेलिंग पार्टनर बनाएगा या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगा।
Google Pixel 9a की संभावित कीमत
लीक जानकारी के अनुसार, Pixel 9a के 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $499 (लगभग 43,000 रुपये) हो सकती है। वहीं 256GB मॉडल की कीमत $599 (लगभग 51,700 रुपये) बताई जा रही है।
128GB वैरिएंट की कीमत Pixel 8a की तरह ही रहने की उम्मीद है, लेकिन 9a का 256GB मॉडल Pixel 8a की तुलना में $40 (लगभग 3,450 रुपये) महंगा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 50 साल का रिकॉर्ड टूटा
Google Pixel 9a के संभावित स्पेसिफिकेशंस
इस बार Pixel 9a में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
डिस्प्ले
Pixel 9a में 6.285-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,800 निट्स HDR ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जा सकता है।
कैमरा
फोन के रियर पैनल पर 48MP का GN8 प्राइमरी कैमरा और Sony IMX712 अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। यह सेटअप Pixel 8a से अपग्रेडेड होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 13MP का होने की उम्मीद है, जो Pixel 8a जैसा ही रहेगा।
इसे भी पढ़ें- शानदार डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली Jio Electric Cycle, 83km रेंज और कीमत बेहद किफायती
प्रोसेसर
Pixel 9a में Google का लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Pixel 8a के Tensor G3 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
बैटरी
बैटरी के मामले में भी यह फोन शानदार होने वाला है। इसमें 5,100mAh की बैटरी हो सकती है, जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह Pixel 9 सीरीज की सबसे बड़ी बैटरियों में से एक होगी और Pixel 8a से ज्यादा बैकअप देगी।