किसानों की हुई मौज! सरकार चाय की खेती के लिए दे रही है 2.47 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

अगर आप किसान हैं तो आपके लिए यह खबर फायदे वाली शाबित होने वाली है। दरअसल बिहार में किसानों को चाय की खेती करने के लिए या उसकी सही  करने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान या सहायता दी जा रही है ताकि किसान अलग-अलग तरह के यंत्र खरीद सकें। इससे किसानों की आय में भी बढ़ौतरी होगी।

बता दें कि बिहार के किसानों को सरकार चाय की खेती करने के लिए मदद कर रही है। इसके लिए सरकार ने चाय विकास योजना (Chai Vikas Yojana) शुरू की है। सरकार किसानों को चाय की खेती के लिए नए क्षेत्र विस्तार और खेतों में खड़ी चाय की खेती की देखभाल के लिए अलग-अलग यंत्र खरीदने पर अनुदान या सहायता की रकम देने का प्रावधान रखा गया है।

सरकार का मानना है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी। जाहिर है कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के कुछ कर रही है। जैसे कि सरकार ने बिहार के किसानों के लिए चाय विकास योजना  (Chai Vikas Yojana) शुरू की है।

किसानों की दी जा रही है सब्सिडी

Chai Vikas Yojana
Chai Vikas Yojana । Image Source: Google

बिहार राज्य के किशनगंज के चाय बागान काफी अच्छी क्वॉलिटी यानी गुणवत्ता वाली चाय का उत्पादन होता है। इस चाय की मांग भी अलग-अलग राज्यों में काफी ज्यादा है। इसके बारे में जानकर बिहार राज्य ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 चाय विकास योजना (Chai Vikas Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को चाय की खेती के लिए 2.47 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

75:25 रेश्यों में दिया जाएगा अनुदान

योजना के तहत चाय के पौधे लगाने के लिए जो भी सामग्री आएगी उसपर किसानों को खुद खर्चा करना होगा। योजना के तहत जो अनुदान किसानों को दिया जाएगा वह 75:25 रेश्यों में दिया जाएगा। पहले के साल में चाय के पौधे लगाने पर अगर 90 फीसदी पौधे जिंदा रहते हैं यानी चल जाए तो किसान दूसरी क़िस्त का भुगतान किया जाएगा। जिसमें बाकी के 25 फीसदी रकम का भुगतान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: भाई रक्षाबंधन के दिन बहनों को गिफ्ट में कभी न दें ये 5 चीजें, वरना जिंदगीभर रहेंगी परेशान!

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय की तरफ से चाय की खेती के लिए लागत 4.94 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर प्रति यूनिट रखी गई है। इसपर सरकार की तरफ से किसानों को 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।  इसका मतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 2.47 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Business Idea: आज ही शुरू करें 12 महीनों चलने वाला बिजनेस, मंथली नहीं बल्कि रोजाना होगी हजारों की कमाई

कैसे उठाएं फायदा

चाय उत्पादक किसान योजना का फायदा उठाने के लिए बिहार सरकार उद्यान निदेशालय की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा। यहां पर चाय विकास योजना आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी भरें। इस तरह किसान आवेदन कर सकते हैं। अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।