कंपनी ने बेहद सस्ता कर दिया Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब बंपर बचत होगी

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए वर्ल्ड ईवी डे (World EV Day) को मनाया जाता है। अब इसी मौके पर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Greaves Electric Mobility ने अपने एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर ऑफर पेश कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ampere Magnus Electric Scooter पर 10 हजार रुपये की छूट

Ampere Magnus Electric Scooter
Image Source: Google

कंपनी की तरफ से Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। वैसे इस समय Greaves Electric Mobility का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 94,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। अब इसपर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 84,900 रुपये में खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- 1200 किमी की लंबी रेंज के साथ धमाल मचाने आ रही है Bestune Xiaoma इलेक्ट्रिक कार, कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये

Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां

Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बढ़िया लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। बैटरी के साथ पावर हब मोटर को जोड़ा गया है। इसकी बैटरी को five-Amp सॉकेट से घर पर ही चार्ज किया जा सकता है। इसे सिंगल चार्ज करके तीन दिन तक चलाने की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 53 kmph है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 10 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है।

इसे भी पढ़ें- अब ज्यादा सुरक्षित हुई Hero Splendor Plus Xtec, धाकड़ फीचर के साथ दोबारा लॉन्च की गई

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि इसमें रिवर्स मोड, रिमूवबल बैटरी ऑप्शन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसे 2 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें Magnus EX और Magnus LT शामिल हैं।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेख1200 किमी की लंबी रेंज के साथ धमाल मचाने आ रही है Bestune Xiaoma इलेक्ट्रिक कार, कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये
अगला लेखSamsung 108MP Camera Smartphone: 108MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ आने वाले Samsung फोन, DSLR भी इनके सामने फेल
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।