HDFC Bank बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक, ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ के पार

HDFC Bank Merger: आज से HDFC का मर्जर HDFC Bank के साथ हो गया हैं। इसीके साथ यह बैंक विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया हैं। मर्जर के बाद बैंक के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से भी ज्यादा हो गई हैं। और बैंक के मार्केट कैपिटल की वैल्यू 172 बिलियन डॉलर हो गई हैं।

HDFC देश की पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी थी। जिसे आज से लगभग 44 वर्ष पहले हसमुखभाई पारेख द्वारा स्थापित किया गया था। HDFC का HDFC Bank के साथ विलय अब तक का भारत का सबसे बड़ा विलय माना जा रहा हैं। HDFC का HDFC बैंक के साथ विलय होने के बाद HDFC बैंक विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया हैं।

HDFC Bank बना विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक

आज से HDFC का मर्जर HDFC Bank के साथ हो गया हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस विलय के बाद HDFC बैंक विश्व का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर विश्व में जेपी मोर्गन, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प इस विलय के बाद HDFC बैंक का स्थान आता है।

12 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक

HDFC बैंक के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से भी ज्यादा हो गई हैं। और इस बैंक के मार्केट कैपिटल की वैल्यू 172 बिलियन डॉलर हो गई हैं। इस विलय के बाद HDFC बैंक में अब एम्प्लॉय की संख्या 1.77 लाख से भी अधिक हो गई हैं। विलय के बाद HDFC Bank के ब्रांच की संख्या 8300 से अधिक हो गई हैं।

42 शेयर मिलेंगे

इस विलय के बाद HDFC के शेयर होल्डर्स को HDFC के 25 शेयर के बदले HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे। इसके लिए 13 जुलाई को शेयर होल्डर्स के लिए शेयर रिकॉर्ड की डेट तय की गई हैं। 12 जुलाई को नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर ट्रांसफर किए जाएंगे। और 7 जुलाई को कमर्शियल पेपर ट्रांसफर किए जाएंगे।

ताजा समाचार: आज देशभर में मनाया जा रहा हैं National Doctors Day, जानें इसका महत्व, इतिहास और थीम

ये हैं मध्य प्रदेश के 6 खुफ़िया Tourist Places, जिन्हे मानसून में घूमने पर मिलता हैं स्वर्ग जैसा अनुभव