ये दो दिन नहीं चलेगा UPI, न पैसे भेज पाएंगे और न ही पैसे मंगा पाएंगे

यूपीआई (UPI) को लेकर बाद अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों को पता होना चाहिए। दरअसल इस महीने दो दिन के   लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एचडीएफ़सी (HDFC) बैंक की तरफ से ग्राहकों को जानकारी दी गई है।

भारत में यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यहां तक कि अब लोगों ने कैश रखना तक बंद कर दिया है। रोजाना करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन यूपीआई (UPI) के जरिए होता है। यूपीआई की वजह से कैश ले जाने की जरूरत खत्म हो गई है और इसके साथ ही ट्रांजैक्शन को काफी सुरक्षित और आसान कर दिया है।

दो दिन के लिए HDFC की यूपीआई सर्विस बंद रहेगी

एचडीएफ़सी (HDFC) बैंक ने ग्राहकों को जानकारी दी कि नवंबर में दो दिन के यूपीआई सर्विस बंद कर दी गई है। बैंक वेबसाइट से पता चला है कि कुछ जरूरी मेंटिनेंस के कारण दो दिन के लिए यूपीआई सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। HDFC बैंक की यूपीआई सर्विस का उपयोग करके ग्राहक 5 नवंबर और 23 नवंबर को न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही पैसे प्राप्त कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- प्रीमियम और यूनिक फीचर्स के साथ आया Nokia का अदृशय स्मार्टफोन, फोन का लुक देखेंगे तो दातों तले उंगलियां दबा लेंगे!

कब बंद होगी यूपीआई सर्विस

HDFC बैंक की तरफ से कहा गया है कि 5 नवंबर को 2 घंटे के लिए 12.00 am से लेकर 02.00 am तक और इसके बाद 23 नवंबर को 3 घंटे के लिए 12.00 am से लेकर 03.00 am तक यूपीआई सर्विस बंद रहेगी। इन दिनों के दौरान HDFC बैंक के करेंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर किसी तरह का भी फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं जो दुकानदार एचडीएफसी बैंक के यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करके पेमेंट प्राप्त करते हैं, वो भी पेमेंट नहीं ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- OnePlus 10 Ultra ने आते ही मचा दी खलबली, किफायती कीमत में 12GB रैम, 167W फास्ट चार्जिंग के साथ DSLR कैमरा क्वॉलिटी

वहीं एचडीएफसी बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई जैसे HDFC बैंक मोबाइल ऐप, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और मोबिक्विक का इस्तेमाल करके पैसे नहीं भेज पाएंगे और न ही पैसे प्राप्त कर पाएंगे। सीधे तौर पर कहा जाए तो HDFC बैंक से जुड़ा कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- नई खूबसूरत डिजाइन और आधूनिक फीचर्स के साथ Honda Activa 7G, देखते ही मन को भा जाएगा

यह कमाल का फार्मूला आपको बनाएगा करोड़पति, अभी से फॉलो करना शुरू दें

इस फल की करें खेती, न ज्यादा सिंचाई करनी होगी और न ही ज्यादा खाद्य डालनी होगी, एक बार लगाकर बस 30 साल तक पैसे छापों!