हीरो और एक अमेरिकन कंपनी दोनों ला रही हैं एक इलेक्ट्रिक बाइक, गजब की रेंज और धांसू टॉप स्पीड

FXE electric bike
FXE electric bike । Image Source: Google

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरदस्त इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने रहे हैं। वहीं कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही हैं। जैसे कि अभी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम चल रहा है। यह काम हीरो मोटोकॉर्प की अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्टनर जीरो मोटरसाइकिल कंपनी है।

अभी इस बाइक की पेटेंट तस्वीरें लीक हुईं, जिसमें पता चला कि यह बाइक मिनी इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे खासतौर पर शहरी मार्केट के लिए बनाया जा रहा है। यह आकार में बिल्कुल हौंडा ग्रोम जैसी दिखती है।

मिल सकती है रिमूवेबल बैटरी

FXE electric bike
FXE electric bike । Image Source: Google

यह इलेक्ट्रिक बाइक जीरो FXE हो सकती है। पेटेंट से पता चली जानकारी के अनुसार, इसमें रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है। वैसे सारी जीरो इलेक्ट्रिक बाइक में फिक्स्ड बैटरी दी गई है। इस FXE इलेक्ट्रिक बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इसके प्रोटोटाइप पर ‘KA-01’ टेस्ट नंबर प्लेट देखने को मिली थी।

क्या होगी रेंज और टॉप स्पीड

यह एक स्ट्रीट बाइक है, जिसमें परफॉर्मेंस और रेंज भी काफी अच्छी मिलती है। इसमें 7.2kWh का बैटरी पैक दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 170 किमी तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम है। डिजाइन के मामले में  FXE बाइक काफी अच्छी है।

इसे भी पढ़ें- अब Harley Davidson X440 और दिखेगी धांसू, अब तीन नए कलर में देगी KTM को टक्कर

क्या होगी कीमत?

अमेरिकी बाजार में FXE इलेक्ट्रिक बाइक 10 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। दुनिया में यह सबसे महंगी EV में से एक है। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में जीरो बाइक के सस्ते वेरिएंट लॉन्च करेगी। अब देखना यह होगा कि कंपनी इसकी कीमत कितनी कम रखती है।

इसे भी पढ़ें- SIP: रोजाना सिर्फ 100 रुपये की बचत और बन जाएंगे करोड़पति, देखें पूरा फॉर्मूला

कहा जा रहा है कि अगर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी जीरो बाइक का प्रोडक्शन भारत में करती है तो जीरो EV के किफायती कीमत में आने की उम्मीद है। वैसे देखा जाए तो भारतीय बाजार में ओबेन रॉर, कोमाकी रेंजर, टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावायलेट F77 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक पहले से उपलब्ध हैं। ऐसे में नई जीरो का इन बाइक्स से मुकाबला होने की संभावना है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel