इस सस्ती बाइक ने सबसे ज्यादा बिक्री में फिर मारी बाजी, पल्सर और बुलेट जैसी बाइक रह गईं पीछे

december 2024 sales report
december 2024 sales report । Image Source: Google

भारत में टू-व्हीलर वाहनों की मांग में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दिसंबर 2024 में हुए बिक्री के आंकड़े यह साफ तौर पर दिखाते हैं कि हीरो स्प्लेंडर एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर के रूप में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही। इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने कुल 1,92,438 यूनिट की बिक्री की। हालांकि सालाना आधार पर इसके बिक्री में 15.50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। दिल्ली में हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है। आइए दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 टू-व्हीलर्स पर एक नजर डालते हैं।

होंडा एक्टिवा (Honda Activa)

दिसंबर 2024 में बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा दूसरे स्थान पर रही। इस स्कूटर की कुल 1,20,981 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 16.18 प्रतिशत कम रही।

होंडा शाइन (Honda Shine)

तीसरे स्थान पर होंडा शाइन रही, जिसने 1,00,841 यूनिट्स की बिक्री की। इस दौरान कंपनी ने 18.44 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। यह आंकड़ा इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन बनाता है।

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

टीवीएस जुपिटर ने चौथा स्थान हासिल किया और बिक्री में शानदार 48.93 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। दिसंबर 2024 में इस स्कूटर की कुल 88,668 यूनिट्स बेची गईं।

सुजुकी एक्सेस

सुजुकी एक्सेस ने 3.19 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बावजूद 52,180 यूनिट्स की बिक्री कर पांचवां स्थान हासिल किया।

बजाज पल्सर (Baja Pulsar)

छठे स्थान पर बजाज पल्सर रही, जिसने कुल 65,571 यूनिट्स की बिक्री की। हालांकि इसकी बिक्री में 38.57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें- महिला ने बैंक की जमा पर्ची में लिखी ऐसी बात, बैंक मैनेजर हुए हैरान, पढ़ते ही हंसी रोक नहीं पाए लोग

हीरो एचएफ डीलक्स (Honda HF Deluxe)

हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 41,713 यूनिट्स की बिक्री की। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 31.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

टीवीएस एक्सएल (TVS XL)

टीवीएस एक्सएल ने 33,092 यूनिट्स की बिक्री की और इस दौरान 13.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। यह मॉपेड अब भी ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय है।

इसे भी पढ़ें- क्यों महिलाओं की हाइट होती है पुरुषों से कम, यहां जानें सही जवाब

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने 29,637 यूनिट्स की बिक्री के साथ 39.57 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की और नौवां स्थान हासिल किया।

बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina)

दसवें स्थान पर बजाज प्लैटिना रही, जिसने 25,584 यूनिट्स की बिक्री की। हालांकि इसमें 2.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel