थोक में बिकी Hero की यह बाइक, मिलता है दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स, माइलेज 80.6 kmpl का

Hero Bike
Hero Bike । Image Source: Google

हीरो मोटोकॉर्प बेहद पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी है और इसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हीरो स्प्लेंडर को लोगों ने खूब पसंद किया है।

बीते जुलाई को इसकी 2,20,820 यूनिक की बिक्री हुई, जिसके बाद यह भारत की नंबर 1 बाइक बन गयी है। अब अगर आप Hero Splendor Plus को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं। इस बाइक में एक बढ़िया लुक मिलता है। साथ इसका इंजन बेहद दमदार है और माइलेज तो बहुत ही कमाल का मिलता है।

इस बाइक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके मेंटिनेंस में ज्यादा खर्चा नहीं आता है। चलिए आपको Hero Splendor Plus की कीमत, फीचर्स से लेकर इंजन के साथ माइलेज की जानकारी देते हैं।

Hero Splendor Plus में मिलते हैं शानदार फीचर्स

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus । Image Source: Google

फीचर्स की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल गेज, XSens टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ एट फॉल, सिंगल सीट, हेलोजन हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिगनल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hero Splendor Plus में मिलता है दमदार इंजन

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 rpm पर 8.02 की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। माइलेज की बात करें तो इसमें 80.6 kmpl का तगड़ा माइलेज मिलता है।

Hero Splendor Plus के अन्य स्पेसिफिकेशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स और रियर में स्विंगआर्म विथ 5-स्टेप अडजस्टेबले हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स सस्पेंशन सेटअप मिलता है।

इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इस बाइक की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1052 mm है। इसमें 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1236 mm का व्हीलबेस मिलता है। इसका वजन 112 किलोग्राम है।

यह धांसू फीचर वाला Ather Rizta Electric Scooter महज 1681 रुपये में घर लाएं, यहां जानें कैसे

Hero Splendor Plus की कीमत

कीमत की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस 76306 रुपये से लेकर 77586 रुपये के बीच आती है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखयह धांसू फीचर वाला Ather Rizta Electric Scooter महज 1681 रुपये में घर लाएं, यहां जानें कैसे
अगला लेखMost Powerful Scooter in India: स्टार्ट करते ही फर्राटा भरने लगते हैं ये पॉवरफुल स्कूटर, जानें इन सभी 5 स्कूटर्स की खूबियां
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।