Hero का Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च हुआ, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 165 Km रेंज

Hero Vida V2
Hero Vida V2 । Image Source: Google

पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी हौंडा ने Active E और QC1 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V2 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। आइए आपको Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, फीचर्स और बैटरी आदि के बारे में बताते हैं।

कैसा है Hero Vida V2 का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन बदला गया है। V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें  मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन शामिल हैं। स्कूटर में आगे की तरफ नए डिजाइन के टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं।

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड पैनल में V2 बैज दिया गया है। विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में V1 जैसे ही रिमूवमेबल बैटरी फीचर और परफॉरमेंस को बरकरार रखा गया है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: जल्द आएंगे 19वीं किस्त के पैसे, अपात्र किसानों से वसूले गए इतने करोड़

Hero Vida V2 में मिलने वाले बैटरी और रेंज

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के V2 Lite में 2.2 kWh की बैटरी दी गई है। V2 Plus में 3.44 kWh की बैटरी दी गई है। V2 Pro में 3.94 kWh की बैटरी दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी बैटरी पैक रिमूवेबल IP67-रेटेड हैं। Vida V2 में 6 kW की अधिकतम  पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसमें सिंगल चार्ज पर 165 किमी तक की रेंज मिलेगी। Hero का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलती है। इसमें 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

इसे भी पढ़ें- किलर लुक वाली Royal Enfield Classic 350 को सिर्फ 30 हजार रुपये में घर लाएं, देखें डिटेल

क्या है Hero Vida V2 की कीमत

कीमत की बात करें तो Hero Vida V2 को तीन वेरिएंट में भारतीय मार्केट में लाई गई है, जिसमें V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro शामिल हैं। V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये, V2 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये और V2 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,35,000 रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- ऐसी जगह खुलकर पैसे खर्च करें, गरीब नहीं तुरंत अमीर बनेंगे आप

EPFO: अब ये कर्मचारी आसानी से कर पाएंगे पीएफ क्लेम, नियमों में हुआ बदलाव

किसानों के लिए बड़ा तोहफा! दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपये, जल्दी करें ऑफलाइन आवेदन